यह 150 मीटर लम्बा पुल टिका है दो हाथो पर
कहा जाता है कि किसी भी चीज को बनाने में हाथो का महत्वपूर्ण योगदान होता है कई लोगो की हाथो की कारीगरी मशहूर हो जाती है दुनिया में कई लोगो ने अपने हाथो के दम पर अपना हुनर दिखाया है लोग अपने हाथो के कमाल दिखते है उसे हाथ की सफाई कहा जाता है हाथो की कला भी कई प्रकार की होती है आज भले ही काम मशीनों से होने लगे है परन्तु बिना हाथ के तो मशीन भी काम नहीं कर सकती | आज हम ऐसे ही हाथो का कमल दिखाने जा रहे है यह 150 मीटर लम्बा पुल टिका है दो हाथो पर
https://images.app.goo.gl/KBwFE9ea6rtgrq3M8 |
यह विहंगम दृश्य है दृश्य है गोल्डन ब्रिज वियतनाम जो वियतनाम के ही नहीं बल्कि दुनिया के सैलानियों के केंद्र बन गया है
https://images.app.goo.gl/6fRF5jwEPLgiRQDQ7 |
इस पुल को आकर्षक बनाया है इन बड़े बड़े हाथो ने जिन पर यह पुल टिका हुआ है ऐसा लगता है मानो भगवान ने इस पुल को अपने हाथो में ले रखा हो
https://images.app.goo.gl/6nsmyCeVXy7Tdu336 |
शिल्प कला का यह अद्भुद नमूना पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है प्राकृतिक सौंदर्य के साथ साथ इस पुल की वास्तुकला लोगो का ध्यान आकर्षित कर रही है
https://images.app.goo.gl/mSKEa8fy2hKhnTrT7 |
1400 मीटर की ऊंचाई तथा 150 मीटर लम्बा यह ब्रिज वियतनाम की नांग्स बाना हिल्स पर बना है जब से यह पुल पर्यटकों के लिए खोला गया है सैलानी इसकी तारीफ किये बिना नहीं रहते है खास तोर पर जिन हाथो पर यह टिका है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।