jeevan me kese krne juban ka prayog (how to use tung)

                           ज़ुबान

यह हमारी जुबान ही है जो बने बनाए खेल को बिगाड़ देती है और बिगड़े हुए खेल को बना देती है जुबान का प्रयोग हमें बड़ी सावधानी से करना चाहिए एक कहावत है कमान से निकला हुआ तीर और जुबान से निकले हुए शब्द कभी वापस नहीं आते इसलिए जब भी बोलो सोच समझकर बोलो मीठा बोलो मीठा बोलने का अर्थ यह नहीं है कि किसी की चापलूसी करें मतभेद हो लेकिन मनभेद नहीं तऱ्क  हो  लेकिन कुतऱ्क नही हो मौके की नजाकत को समझते हुए शब्दों का प्रयोग करें ऐसी जुबान नहीं बोले जो किसी के जले पर नमक छिड़कने जैसी लगे जुबान से यदि गलत बात निकल गई हो तो क्षमा अवश्य मांगे यदि किसी से मतभेद हो भी जाए तो शालीन शब्दों का प्रयोग करें किसी भी बात को कहने के लिए सिर्फ जुबान हीलानी पड़ती है लेकिन उसे करने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है इसलिए बात करने से पहले करने के बारे में भी सोचे जरूरत से ज्यादा बोलना भी नुकसानदायक होता है संस्कृत में एक कहावत है `वाचालो लभते नाशम` जो ज्यादा बोलते हैं उनका नाश होता है इसलिए अपनी बात को नपे तुले वजनदार शब्दों में कहें बेसिर पैर की बात नहीं करें दूसरों को भी अपनी बात कहने का मौका दे कई बार हम जुबान के प्रयोग से बड़ी बड़ी मुसीबतें मोल ले लेते हैं और कई बार इसी जुबान के प्रयोग से हम बड़ी-बड़ी मुसीबतों का समाधान खोज लेते हैं ऐसी जुबान का प्रयोग करें जो आपको लोगों में लोकप्रिय बनाएं जुबान का प्रयोग करना एक कला एक साधना  है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Father's day 2021 | फादर्स डे पर पिता को दे ये गिफ्ट | 6 नम्बर वाला सबसे अच्छा है |

बेटी हिंदुस्तान की

आधुनिक और प्राचीन जीवन का असमंजस