Father's day 2021 | फादर्स डे पर पिता को दे ये गिफ्ट | 6 नम्बर वाला सबसे अच्छा है |
Father's day 2021
फादर्स डे पर पिता को दे ये गिफ्ट
6 नम्बर वाला सबसे अच्छा है
Father's day 2021 कब मनाया जाना है ? फादर्स डे पर पिता को कोई गिफ्ट देना चाहते तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत काम की है Fathers day यानि पितृ दिवस | माँ को जन्म दाता कहा जाता है तो पिता को पालन हार माता पिता दोनों मिलकर ही बच्चे का सर्वांगीण विकास कर सकते है |
पिता कैसा भी हो लेकिन लेकिन वह परिवार का hero होता है | जब हम फिल्मो में किसी के संधर्ष को देख कर उससे प्रभावित होकर उसे अपना hero मान सकते है तो क्या अपने खुद के पिता के संघर्ष को देखकर हमें उन पर गर्व कर उन्हें hero नहीं मानना चाहिए ? Father's day 2021 पर यह सवाल हर बच्चे के लिए है |
कहा जाता है वक्त आने पर एक पिता का स्थान 100 गुरुओं के बराबर हो जाता है | क्योंकि गुरु किताबी शिक्षा देते है परन्तु पिता सांसारिक ज्ञान देकर जीवन के मूल्यों को सिखाते है | बच्चे पिता की आदतों से बहुत कुछ सीखते है |
उनके दुनियादारी के अनुभव बच्चों के भविष्य का आइना होते है | पिता नीम के पेड़ की तरह होता है जिसके पत्ते भले ही कड़वे होते है परन्तु वो भी कई मर्जों की बेहतरीन दवा होता है | उसी प्रकार पिता का स्वभाव भले ही सख्त हो परन्तु हर समस्या का उपाय भी पिता के पास ही होता है |
पिता कैसा भी हो लेकिन लेकिन वह परिवार का hero होता है | जब हम फिल्मो में किसी के संधर्ष को देख कर उससे प्रभावित होकर उसे अपना hero मान सकते है तो क्या अपने खुद के पिता के संघर्ष को देखकर हमें उन पर गर्व कर उन्हें hero नहीं मानना चाहिए ? Father's day 2021 पर यह सवाल हर बच्चे के लिए है |
कहा जाता है वक्त आने पर एक पिता का स्थान 100 गुरुओं के बराबर हो जाता है | क्योंकि गुरु किताबी शिक्षा देते है परन्तु पिता सांसारिक ज्ञान देकर जीवन के मूल्यों को सिखाते है | बच्चे पिता की आदतों से बहुत कुछ सीखते है |
उनके दुनियादारी के अनुभव बच्चों के भविष्य का आइना होते है | पिता नीम के पेड़ की तरह होता है जिसके पत्ते भले ही कड़वे होते है परन्तु वो भी कई मर्जों की बेहतरीन दवा होता है | उसी प्रकार पिता का स्वभाव भले ही सख्त हो परन्तु हर समस्या का उपाय भी पिता के पास ही होता है |
ऐसे पिता का हमे मान सम्मान करना चाहिये वो दो तरीके से किया जा सकता है | एक तो आप ऐसा कोई काम ना करें जिससे उनके सम्मान को ठेस पहुंचे दूसरा ऐसी कोई अपेक्षा न रखें जो उनके लिए सम्भव न हो | क्योंकि हर पिता अपने बच्चों के लिए हर वो असम्भव काम भी करने के लिए तैयार हो जाता है जो सम्भव नहीं है |
हर पिता बच्चे के लिए सब कुछ नहीं करा सकता परन्तु फिर भी वो कुछ ना कुछ तो करने का प्रयास करता ही है | एक बात जरूर याद रखें हर पिता अपने बच्चों को मुस्कुराते देखना चाहता है | इसलिए यदि आप सक्षम नहीं है तो उनके चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान ला दें इससे बड़ा गिफ्ट एक पिता के लिए कुछ और नहीं हो सकता
| यदि आप सक्षम है तो अपने पिता को फादर्स डे पर गिफ्ट जरूर देना चाहिए | ये कुछ गिफ्ट है जिन्हे आप आपनी अपनी इनकम के हिसाब से अपने आदरणीय पिता जी को father's day 2021 पर gift कर सकते है |
https://images.app.goo.gl/iACytJkw3D5knuAq9 |
1 शेविंग किट - शेविंग किट हर पिता की जरूरत होती है अपनी हैसियत के मुताबिक आप online या खरीद कर अपने पिता को शेविंग किट गिफ्ट कर सकते है |
2 मोबाईल फ़ोन -- मोबाईल फोन आज सबसे बड़ी आवश्यकता बन गई है यदि आपके बजट में बैठता है तो मोबाईल फोन भी एक अच्छा father's day gift हो सकता है |
3 परफ्यूम -- एक से एक फरफ्यूम आज online भी उपलब्ध है अपने बजट के हिसाब से आप कोई भी अच्छा परफ्यूम अपने पापा को Father's Day Gift कर सकते है
4 हेल्थ इंश्योरेंस प्लान -अपने पिता को आप एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान भी fathers day 2021 पर gift कर सकते है | बचपन में उन्होंने आप की हेल्थ का ख्याल रखा था अब father's day 2021 पर हेल्थ इंश्योरेंस gift कर सकते है |
5 चश्मा ,घड़ी, पर्स , टाई ,कपड़े हर पिता की आवश्यकता होते है father's day 2021 पर इनमें से कोई भी चीज gift कर आप अपने पिता के साथ 20 जून 2021को फादर्स डे का आनंद ले सकते है |
6 इसके आलावा यदि आप पैसा खर्च करने की स्थिति में नहीं है तो एक अच्छा सा father's day gift कार्ड अपने हाथों से बना कर उस पर कोई अच्छा सा quotes लिख कर भी अपने पिता का सम्मान 20 june 2021 को कर सकते है |
LIKE , SHARE , FOLLOW ,COMMENT
5 चश्मा ,घड़ी, पर्स , टाई ,कपड़े हर पिता की आवश्यकता होते है father's day 2021 पर इनमें से कोई भी चीज gift कर आप अपने पिता के साथ 20 जून 2021को फादर्स डे का आनंद ले सकते है |
6 इसके आलावा यदि आप पैसा खर्च करने की स्थिति में नहीं है तो एक अच्छा सा father's day gift कार्ड अपने हाथों से बना कर उस पर कोई अच्छा सा quotes लिख कर भी अपने पिता का सम्मान 20 june 2021 को कर सकते है |
LIKE , SHARE , FOLLOW ,COMMENT
Gupta ji very nice
जवाब देंहटाएंthanks for complement
हटाएं