तन मन धन सब हे तेरा
तन- मन -धन ' तन- मन -धन सब हे तेरा ' भजन और गीत जब हम सुनते हे उस समय हर व्यक्ति की सोच वैसी ही बन जाती हे | और वाकई उस समय हर व्यक्ति का व्यव्हार भी वैसा ही हो जाता हे | और अपने आप को प्रदर्शित भी वैसा ही करने लगता हे | लेकिन जैसे ही भजन या गीत का असर ख़त्म होने लगता हे हमे न तन का अर्थ पता होता हे न मन का और धन की स्थिति के नाम पर बैंक बैलेंस nil हो जाता हे | सारा धन जो हमारे पास था निर्धनों में बंट गया बाकि बचा खुचा भगवान के श्री चरणों में अर्पण कर दिया और गा दिया ' तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा ' हो गया तन- मन- धन सब हे तेरा | यह स्थिति सिर्फ हमारी ह...