डब्बू अंकल के डांस और बुजुर्ग दम्पति के फुटबाल के प्रति जूनून से ली जा सकती है प्रेरणा
यदि सोच सकारात्मक हो तथा किसी भी कार्य को करने का हौसला हो जूनून हो तो दुनिया में असम्भव कुछ भी नहीं है।
विदिशा म. प्र के रहने वाले संजीव श्रीवास्तव का गोविंदा के गानों पर डांस के जूनून ने उन्हें सोशल मिडिया का सुपर स्टार बना दिया। आज डब्बू अंकल के इस जूनून की वजह से उनके कदम टी. वी और फिल्मो की तरफ बढ़ रहे है।
किसी भी कार्य के प्रति दीवानगी और जूनून वृध्दावस्था में भी दिखाया जा सकता है | पेंशन के पैसो में से बचत कर यह साबित कर दिया पन्ना लाल चटर्जी और उनकी पत्नी चेताली चटर्जी ने जिनकी उम्र कोई बाधा नहीं बनी हजारो किलोमीटर दूर पहुंचकर फीफा वर्ल्ड कप देखने में | उम्र के आखरी पड़ाव पर पहुंचे बुजुर्ग दम्पति के इस जूनून से और सकारात्मक सोच से प्रेरणा लेने का हक़ तो बनता है |
केरल के किल्फन फ्राँसिस से भी प्रेरणा ली जा सकती है | जो पैसो की तंगी के चलते फीफा वर्ल्ड कप देखने साईकिल से रूस पहुंच गए | साईकिल यात्रा का आनंद नए मित्र बनाने का आनंद प्रकृति का आनंद फुटबाल का आनंद और पैसो की बचत है ना आनंद दायक प्रेरणा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।