कुदरत बनाती है हमशक्लों की जोड़ी
कुदरत बनाती है हमशक्लों की जोड़ी
इस तस्वीर को गौर से देखिये क्या यह किसी प्रसिद्द अभिनेता की है ?
खा गए न धोखा यह तस्वीर टाइगर श्रॉफ की नहीं है |
यह तस्वीर है टाइगर श्रॉफ के हमशक्ल की |
डेविड सहरिया टाइगर श्रॉफ
यह शक्ल से ही टाइगर श्रॉफ जैसे नहीं लगते हैं बल्कि इनकी बॉडी को भी इन्होने टाइगर श्रॉफ की तरह मेनटेन किया हुआ है |
टाइगर श्रॉफ
फ़िलहाल डेविड मोडलिंग कर रहे हैं | असमी फल्मों में भी रोल निभा चुके हैं | आज कल टाइगर श्रॉफ के हमशक्ल के रूप में प्रसिद्धि पा रहे हैं |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।