hindi film dhundh अमिताभ बच्चन और डेनी से जुड़े रोचक किस्से
hindi film dhundh
अमिताभ बच्चन और डेनी से जुड़े रोचक किस्से
सिक्किम की एक ऐसी सख्सियत जिसकी गिनती आज बॉलीवुड के खतरनाक विलन के रूप में की जाती है | बी आर चोपड़ा की फिल्म धुंध को अमिताभ बच्चन से छीन कर किस प्रकार हिंदी सिनेमा के जबरदस्त विलन के रूप में उभरने में कामयाब हुआ था यह सक्श जिसका नाम है डेनी डेंगजोगप्पा |
इस पोस्ट में हम बताने वाले है hindi film dhundh अमिताभ बच्चन और डेनी से जुड़े रोचक किस्से
पोस्ट को अंत तक पड़ते रहिये क्योकि बात अमिताभ बच्चन और डेनी के कुछ रोचक किस्सों की है | इससे पहले जान लेते है फिल्म धुंध के बारे में
film dhundh star cast
रिलीज डेट 13 फरवरी 1973
निर्माता बी आर चोपड़ा
निर्देशक बी आर चोपड़ा
कलाकार संजय खान , नवीन निश्चल , जीनत अमन , डेनी डेंगजोगप्पा,
मदन पूरी , अशोक कुमार, देवेन वर्मा जगदीश राज , नाना पलसीकर
google image
hindi film dhundh amitabh bachchan or danny se jude rochak kisse
फिल्म धुंध में मदन पूरी द्वारा निभाया गया इंस्पेक्टर जोशी वाला रोल पहले डेनी को ऑफर किया गया था परन्तु डेनी इस रोल को करना नहीं चाहते थे और उन्होंने फिल्म के निर्देशक बी आर चोपड़ा से इस रोल यह कहते हुए साफ़ इंकार कर दिया कि वो ठाकुर रंजीत सिहं वाला रोल एक फ्रस्टेड पति का नेगेटिव रोल ज्यादा अच्छी तरह से कर सकते है |
परन्तु B R Chopra ने इस रोल लिए इसलिए असहमति जता दी की यह रोल पहले ही अमिताभ बच्चन को दिया जा चूका था | यह जानकर डेनी हताश हो गए | लेकिन डेनी को एक बार फिर उस समय उम्म्मीद पूरी होती दिखाई दी जब राजेश खन्ना , अमिताभ बच्चन की फिल्म आनंद की सफलता के चर्चे पूरे बॉलीवुड में आग तरह फ़ैल गए |
डेनी के लिए यह एक राहत की खबर थी | जब उन्हें पता चला कि फिल्म आनंद कि सफलता से उत्साहित अमिताभ धुंध फिल्म के नेगेटिव रोल को करके अपना करियर खराब नहीं करना चाहते | अब डेनी को उम्मीद थी की अब यह रोल उन्हें ऑफर होगा | बी आर चोपड़ा भी डेनी की प्रतिभा पहले किसी शोज के दौरान देख चुके थे |
परन्तु इन सब के बावजूद डेनी की उम्मीदों पर उस वक्त पानी फिर गया जब शत्रुघ्न सिन्हा को इस किरदार के लिए साइन कर लिया गया | लेकिन कहा जाता है की एक दिन जब शत्रुघ्न सिन्हा शूटिंग पर लेट पहुंचे तो बी आर चोपड़ा नाराज गए और उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को फिल्म धुंध से निकाल दिया | एक बार फिर डेनी को उम्मीद की किरण दिखाई दी |
dhund movie story
अबकी बार डेनी ने अपने एक मित्र की मदद से बी आर चोपड़ा का पीछा नहीं छोड़ा | अमिताभ बच्चन के लिए तय किये गए रोल को हथिया कर ही दम लिया | फिल्म धुंध के इस रोल ने डेनी को स्टार बना दिया | उन्होंने फिल्म में एक ऐसे अत्याचारी अपंग पति (ठाकुर रंजीत सिहं ) कि भूमिका निभाई जो अपंग होते हुए अपनी पत्नी के साथ बदसलूकी ,मारपीट ,व्यंग से उसका जीना दुश्वार कर देता है |
अंत में जब ठाकुर रंजीत सिंह की हत्या हो जाती है तो शक की सुई उसकी पत्नी रानी की तरफ घूमती है | क्योंकि इतने जुल्म सहकर कोई भी इस तरह घटना अंजाम दे सकता है | हत्या की वजह क्या थी ? हत्या कौन करता है ? यही सस्पेंस फिल्म में बनाये रखा गया है परन्तु फिल्म को डेनी के द्वारा निभाए गए यादगार रोल के लिए आज भी याद किया जाता है |
फिल्म में महेंद्र कपूर के द्वारा गाये और साहिर लुधियानवी द्वारा लिखे गए गीत संसार की हर शह का बस इतना फ़साना है इस धुंध में आना है इस धुंध में जाना है को काफी लोकप्रियता मिली थी अशोक कुमार और जीनत अमान के दमदार अभिनय और देवेंन वर्मा की कॉमेडी को भी उस वक्त बहुत सराहा गया था |
फिल्म धुंध में निभाये गए ठाकुर रंजीत सिहं के रोल से डेनी को प्रसिद्दि मिली जिसे उन्होंने 1990 में फिल्म अग्नि पथ के कांचा चीना 1994 क्रन्तिवीर के चतुर सिंह चीता 1991 फिल्म हम के बक्तावर 1996 घातक का कात्या 2001 इंडियन का शंकर सिंघानिया और प्राण के साथ जबरदस्त डायलोक डिलीवरी के लिए प्रसिद्द हुई 1991 की फिल्म सनम बेवफा में शेर सिहं के किरदारों को पर्दे पर जीवंत किया जिनके कई दृश्यों को देखकर दिल दहल जाता है |
Afilmywap 2021. If you like Bollywood and Hollywood, web series or any other means of entertainment other than this. And apart from this, downloading movies ...
जवाब देंहटाएंafilmywap
Thanks for sharing wonderful articles, its really good for readers
जवाब देंहटाएंTamilrockers
afilmywap
jio rockers
moviesflix
moviezwap
moviesmon