सोशल मिडिया के यूजर्स बरते सावधानी
सोशल मिडिया की दीवानगी लोगों के जीवन में किस कदर हावी हो चुकी है इस बात का अंदाजा सोशल मिडिया पर लोगों की व्यस्तता और इसके दुष्परिणामों से लगाया जा सकता है इसका आदि होना जहाँ मानसिक विकारो को जन्म दे रहा है वहीं रिश्तो में खटास पैदा कर कई सारी सामाजिक परेशानियाँ पैदा कर रहा है इसलिए यूजर्स को सावधानी बरतने की आवश्यकता है
https://goo.gl/images/fMUiTf |
मोबाइल इंटरनेट ने लोगों के जीवन में गज़ब की क्रांति ला दी है वाट्सअप फेसबुक इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स का यदि उचित रूप से उपयोग किया जाए तो यह हमारी प्रगति में सहायक हो सकता है | , क्योंकि इनका उचित उपयोग करके हम समय बचा सकते हैं पैसा बचा सकते हैं, | सम्पूर्ण विश्व की जानकारी एक क्लिक के जरिये प्राप्त कर सकते हैं | लेकिन किसी भी चीज़ का यूज समाज के लिए लाभदायक होता है और मिसयूज हानिकारक होता है |
https://goo.gl/images/FyuB6T |
https://goo.gl/images/gxpkEp |
अतः हमारे लिए इसका दुरूपयोग चिंता का विषय होना चाहिए | क्योंकि आंकड़े बता रहे हैं की इसके दुरूपयोग कि शिकार महिलाऐं अधिक हो रही है महिलाओं की स्वतंत्रता , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जहाँ नारी को आगे बढ़ने में मददगार हो रहे हैं, लोगों की सोच को बदलने में सहायक हो रहे हैं ,महिलाओं में जागरूकता ला रही हैं वहीँ सोशल मीडिया की वजह से महिलाओं के प्रति बढ़ते क्राइम की वजह से इंटरनेट और सोशल मिडिया के दुरूपयोग के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाने पड रहे है |
https://goo.gl/images/TfkmbG |
अख़बार इस बात के गवाह है की फेसबुक पर दोस्ती कर महिलाओं को किस तरह ब्लैकमेल किया जाता है यही विषय सिर्फ महिलाओं के लिए ही चिंता का विषय नहीं है पुरुषों को इस में खुश होने की आवश्यकता नहीं है पुरुषों को भी फेसबुक पर दोस्ती कर ब्लैकमेल किया जाता है पैसों की डिमांड की जाती है गलत आरोप लगाए जाते हैं | बच्चों के लिए इंटरनेट और भी खतरनाक साबित हो रहा है नेट से डाउन लोड किये गए गेम बच्चों के लिए जी का जंजाल बन जाते है तो कई बच्चे मानसिक विकारो का शिकार हो जाते है इसलिए स्त्री हो या पुरुष बच्चे हो या बड़े इंटरनेट के माध्यम से सोशल मिडिया के प्रयोग में बरते सावधानी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।