1 ग्राम खुशी = 1 किलो दुःख

एक मोटा बेशेप व्यक्ति जिसका वजन ज्यादा होता है देखने में अच्छा नहीं लगता बैशक चाहे उसका चाल चलन आचरण अच्छा हो| उसी तरह एक दुखी व्यक्ति जो हमेशा अपने दुखों का रोना रोता रहता है वह चाहे आचार विचार से परिपक्व हो, संस्कारित हो लेकिन जो दुखों का वजन अपने ऊपर लेकर चल रहा है वह सुंदर होते हुए भी सुंदर नजर नहीं आता है काराण है दुखों में बहुत वजन होता है दुखों के बोझ तले वह अपने आचरण संस्कारों अच्छाइयों को दबा लेता हैं और गुस्सा, कुंठा, नफरत शरीर में भरता रहता हैं| इस वजह से वह अपने शरीर को बेडोल बेशेप बना लेते हैं| 
https://goo.gl/images/mgA7Cp

 दुख पत्थर की तरह कठोर और भारी होते हैं, जबकि खुशियां फूलों की तरह सुगंधित और खुशबू बिखेरने वाली होती है| जिस तरह से हम पत्थर को देखकर उसके वजन का पता लगा सकते हैं उसी तरफ दुखी व्यक्ति को देखकर उसके दुःख का पता लगाया जा सकता हैं| खुशियों के वजन का पता लगाने के लिए हम रुई के पहाड़ को अपने ऊपर रख कर देख सकते हैं | अंदाजा लगाइये दुखों का वजन हम सहन नहीं कर सकते लेकिन खुशियां जो फूलों और रुई की तरह बिल्कुल हल्की होती है जितना चाहो उठा लो वजन ही महसूस नहीं होगा| खुशियों और दुखों के वज़न को हम इनकी इकाई निर्धारित कर माप सकते हैं जो मेरे अंदाज़ से लगभग इस तरह हो सकती है|खुशियों के वजन का पता लगाने के लिए हम रुई के पहाड़ को अपने ऊपर रख कर देख सकते हैं | 
https://goo.gl/images/wsNH8G


  • 1 ग्राम खुशी = 1 किलो दुःख
सोच कर देखे हम बेवजह कितना वजन जिंदगी भर ढोते रहते हैं |   गधा हम्माली करते रहते हैं| खुशियां बहुत कीमती होती है दुखों की कोई कीमत नहीं होती खुशियां फिक्स डिपोजिट होती है जबकि दुख करंट अकाउंट की तरह होते हैं| खुशियों को सहेज कर रखना बहुत आसान है दुखों को यदि आप सहेज कर रखोगे तो कबाड़ा ही इकट्ठा करेंगे | खुशियां आपको कभी ना कभी बहुत बड़ी कीमत दे जाएगी जबकि दुख रद्दी के भाव भी नहीं बिक पाएगा|   
https://goo.gl/images/AsxFN8

खुशियों को हम बहुत छोटी सी जगह में भी रख सकते हैं यहां तक कि हमारे पर्स में| दुखों को रखने के लिए बड़े-बड़े गोदाम भी छोटे पड़ जाएंगे|खुशियां मखमल की तरह होती है जिन्हें हाथ लगाने पर कभी भी आपके हाथों को कोई स्क्रेच तक नहीं आएगा| दुख काँच की तरह पारदर्शी होते हैं फिर भी हमें नजर नहीं आता है लेकिन जब ये टूटते हैं तो भूकंप आ जाता है और इन्हें हाथों से समेटा नहीं जा सकता| समेटेंगे तो कहीं ना कहीं अपने हाथों को तो चोट लगेगी ही दूसरों के हाथों को भी नुकसान पहुंचा देंगे | इसलिए यदि शरीर को चुस्त दुरुस्त रखना हे जिंदगी को यदि जीते जी जीना है  तो शरीर को दुःखों का गोदाम नहीं बनाये खुशियों का गोदाम बनाये |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बेटी हिंदुस्तान की

आधुनिक और प्राचीन जीवन का असमंजस

मनुष्य एक प्राकृतिक उपहार है लेकिन मशीनी होता जा रहा है