नैतिक मूल्यों के गिरते स्तर को ऊपर उठाने में बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है यह कदम
बुजुर्ग हमारी अनमोल धरोहर है इन्हे सहेज कर रखें
बुजुर्गो के साथ आज हालात इस कदर बिगड़ चुके है की कुछ कहा नहीं जा सकता | यह आधुनिक समाज में खास कर युवाओ के लिए बड़ी चुनौती भी है और शर्मिंदगी की बात भी है | बुजुर्गो को मान सम्मान देना जहां हमारी नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए उनका अधिकार होना चाहिए वहीं आज के माहौल में बुजुर्ग मान सम्मान पाने के लिए मुहँ ताकते नजर आने लगे है | मान सम्मान भी उनकी धन दोलत का आकार देख कर ही दिया जाने लगा है बुजुर्ग हमारी अनमोल धरोहर है इन्हे सहेज कर रखें
बुजुर्गो के साथ आज हालात इस कदर बिगड़ चुके है की कुछ कहा नहीं जा सकता | यह आधुनिक समाज में खास कर युवाओ के लिए बड़ी चुनौती भी है और शर्मिंदगी की बात भी है | बुजुर्गो को मान सम्मान देना जहां हमारी नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए उनका अधिकार होना चाहिए वहीं आज के माहौल में बुजुर्ग मान सम्मान पाने के लिए मुहँ ताकते नजर आने लगे है | मान सम्मान भी उनकी धन दोलत का आकार देख कर ही दिया जाने लगा है बुजुर्ग हमारी अनमोल धरोहर है इन्हे सहेज कर रखें
https://images.app.goo.gl/XA5Y3vcrW9AFbFAD9 |
कानूनों का सहारा लेना आज बुजुर्गो की मजबूरी बन गया है | कानूनों के सदुपयोग और दुरूपयोग से परिवारों में विवाद और ज्यादा बढ़ गए है | धन सम्पत्ति होना और न होना दोनों ही बुजुर्गो के लिए अपराध बन गए है | पैसा और सम्पत्ति हो तो बंटवारे का झंझट न हो तो दूसरो पर बोझ कहलाने की समस्या | दोनों ने ही बेचारे बुजुर्गो का सुख चैन छीन लिया है | कोई आज बुजुर्गो की सम्पत्ति अपने नाम करवाने के लिए दांव पेंच खेल रहा है कोई बुजुर्गो को अपने गले की हड्डी समझ कर उन से छुटकारा पाने की जुगाड़ लगा रहा है कहीं बुजुर्गो की सम्पत्ति ही उन की मौत का कारण बन रही है तो कहीं पैसो की तंगी |
https://images.app.goo.gl/ExFsgcz8orwtKRt16 |
एक दौर था जब माँ बाप मिलकर अपने चार चार बच्चों का पालन पोषण करके जीवन की सारी खुशियाँ पा लेते थे आज वो दौर आ चुका है जहाँ चार चार बच्चे मिलकर भी अपने माँ बाप का पालन पोषण करने में असमर्थ नजर आ रहे है कैसी विडंबना है यह जिन बच्चों को जिंदा रखने के लिए माँ बाप अपने जीवन काल में न जाने क्या क्या कष्ट सहते है वही बच्चे उन्हें जिन्दा नहीं देखने के लिए न जाने क्या क्या कष्ट उठाने के लिए तैयार हो जाते है |
https://images.app.goo.gl/hunuumYfzjLcNS456 |
बुजुर्गो के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली खबरे आज सोशल मिडिया और अखबारों में आम बात हो चुकी है नैतिकता का गिरता स्तर आज समाज के पतन का मुख्य कारण बन चुका है बुजुर्गो के मान सम्मान की रक्षा करके उनके प्रति सहानुभूति दिखा कर नैतिकता के पतन को रोकना बहुत ही जरूरी है क्योकि बुढ़ापा हर किसी को देखना है यदि आप भी हमारी बातो से सहमत हो तो अपने परिवार के बुजुर्गो के मान सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़े नैतिक मूल्यों के गिरते स्तर को ऊपर उठाने में यह कदम बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है |
लेख आपको कैसा लगा अपने अमूल्य सुझाव हमे अवश्य दे आर्टिकल यदि पसंद आया हो तो like , share,follow करें |
लेख आपको कैसा लगा अपने अमूल्य सुझाव हमे अवश्य दे आर्टिकल यदि पसंद आया हो तो like , share,follow करें |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।