जीवन जीने की कला से पाना चाहते है कोई चीज़ तो ये तस्वीरें बदल देंगी किस्मत
नमस्कार दोस्तों ,
हम आज आपके लिए आज लेकर आये है जीवन से जुडी कुछ सच्चाईया जिनके उपयोग और दुरूपयोग से हमारा आधुनिकरण जीवन प्रभावित हो रहा है | जीवन जीने की कला से पाना चाहते है कोई चीज़ तो ये तस्वीरें बदल देंगी किस्मत | आधुनिक जीवन जीने के लिए सोच उत्साह और नजरिये का सकारात्मक होना जरूरी है |
आधुनिकता और भ्र्म
https://images.app.goo.gl/1tsTxQ5CpwhVGeFs9 |
जीवन में हमारे सामने की बार ऐसी परिस्थितियाँ पैदा हो जाती है हम असमंजस में पड़ जाते है विश्वास नहीं कर पाते है इस तस्वीर की तरह इस वैज्ञानिक युग में सब कुछ सम्भव है इसलिए असमंजस और भ्र्म में जीवन जीने के बजाए सत्यता तक पहुंचने की कोशिश करें |
मोटापा और जीवन की उमंग
https://images.app.goo.gl/eH5tTaQG7zkCwYfK7 |
मोटापा हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसान दायक हो सकता है इसलिए मोटापे से बचे परन्तु यह अभिशाप भी नहीं है | जिसकी वजह से हम जीवन जीना ही भूल जाये | जीवन को हर परिस्थिति में हँसते मुस्कुराते खुल कर जियें |
सिगरेट और स्वास्थ्य
https://images.app.goo.gl/X7BYnSxzL2kGfxcH7 |
सिगरेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है यह वैधनिक चेतावनी हर सिगरेट के पैकेट पर लिखी होती है बावजूद इसके लोग हजारो रुपया इस पर खर्च कर बिमारिया मोल ले रहे है | दोष सिगरेट का नहीं हमारी सोच का है | छोड़िये सिगरेट पीना सोच बदलिए किसी भी चीज का यूज नए तरीके से इस तरह कीजिये |
उम्र जिंदादिली और आधुनिकता
https://images.app.goo.gl/hGxu3qumswBmitfFA |
हर उम्र में कुछ नया किया जा सकता है | बशर्त आप उत्साहित हो आधुनिकता सिर्फ सुख सुविद्याओ से ही नहीं नहीं झलकती बल्कि हमारे प्रयास हमारा उत्साह हमारे विचरभी हमे मॉर्डन बनाते है और जिंदादिली भी यही होती है | जीवन को बचपन से बुढ़ापे तक उत्साहित होकर जिंदादिली से जिओ |
सुविधाओं का यूज़ और मिस यूज़
https://images.app.goo.gl/wQCcJwRDrHovqo9L9 |
मोबाईल की आवश्यकता हर व्यक्ति को है मनोरंजन की आवश्यकता जानवरो को भी है हर काम डिजिटल हो चुका है | डिजिटल होने से हमारे काम आसान हुए है समय हुए पैसा दोनों बच रहा है परन्तु जब तक इसका सदुपयोग हो इसका दुरूपयोग समय और पैसा तो क्या जिंदगी को भी नहीं बचा पाएगा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।