Bollywood super hit movie Bavarchi सुपर स्टार राजेश ख्नन्ना कि फिल्म बावर्ची से जुडी कई बातें star cast unknown facts story
Bollywood super hit movie Bavarchi
सुपर स्टार राजेश ख्नन्ना कि फिल्म बावर्ची से जुडी कई बातें
star cast unknown facts story
इस post में हम बताने जा रहे है सुपर स्टार राजेश ख्नन्ना कि फिल्म Bavarchi से जुडी कई बातें बताएंगे बाबर्ची फिल्म की स्टार कास्ट, अननोन फैक्ट्स, स्टोरी के बारे में
फिल्म - बाबर्ची
Bollywood movie, movie star cast, movie unknown facts ,movie story,
रिलीज डेट - 7 जुलाई 1972
स्टार कास्ट - राजेश खन्ना ,जया भादुड़ी , असरानी, ऐ के हंगल
फिल्म के निर्देशक है ऋषिकेश मुखर्जी
फिल्म के कहानीकार है तपन सिन्हा
स्क्रीनप्ले ऋषिकेश मुखर्जी ने ही लिखा है
फिल्म के डायलाग राइटिंग का काम किया था गुलजार ने
गानों के लिरिक्स लिखे थे केफि आज़मी ने
इस फिल्म का म्यूजिक मदन मोहन द्वारा कंपोज़ किया गया था
Bollywood super hit movie Babarchi कहानी की बात जाये तो कहानी साधारण परिवार की है | छोटी छोटी बातों का अंदाजा नहीं लगा पाने या नजरंदाज कर देने से परिवारों के बीच प्यार मोहब्बत खत्म होता जा रहा है |
जिसका एहसास कर पाना बहुत मुश्किल है | परन्तु जब कोई अनजान जिंदादिल इंसान इस बात का बीड़ा उठा ले तो वह परिवारों की एकता बना कर लोगो के दिलो में जगह बना लेता है |
ऐसा ही किरदार Bollywood super hit movie Babarchi में राजेश खन्ना ने बाबर्ची बन कर निभाया है | बाबर्ची का अर्थ तो आप लोग जानते ही होंगे | जो लोग नहीं जानते है उनकी जानकारी के लिए बता दे की बाबर्ची यानी खानसामा |
खानसामा यानि रसोइया ,रसोइया यानि खाना बनाने वाला | इस फिल्म में राजेश खन्ना ने किरदार निभाया है बाबर्ची का | ऐसे बाबर्ची का जो परिवार के हर व्यक्ति ख्याल रखता है |
जो तालमेल परिवार के लोग नहीं बना पा रहे थे उसे एक बाबर्ची अपने व्यवहार, अपनेपन प्यार मोहब्बत से बनाकर परिवार के लोगों के दिलों को मिलाने में कामयाब हो जाता है |
लेकिन खुद के प्रति वह परिवार के लोगों के बीच जगह बना पता है या नहीं यह तो आप को Bollywood super hit movie Bavarchi देखने से ही पता चलेगा लेकिन यह तय है की आज जरूरत है परिवार के लोगों बीच तालमेल ,अपनापन, प्यार मोहब्बत की | दिलों में भरी हुई नफरत को निकालने की |
अपनी एक्टिंग के दम पर राजेश खन्ना ने साबित कर दिया की वास्तव में उन्हें सुपर स्टार का दर्जा ऐसे ही नहीं मिला एक साधारण कहानी को भी दर्शको तक पहुंचने के लिए दमदार अभिनय चहिये होता है |
जो सुपर स्टार राजेश खन्ना को god गिफ्टेड है अपनी एक्टिंग के दम पर ही इस फिल्म में भी राजेश खन्ना ने दर्शकों को बांधे रखा है |
बात करते है Bollywood super hit movie Bavarchi से जुड़े अननोन फैक्ट्स के बारे में |
राजेश खन्ना ने अपनी पूरी फिल्म में एक ही खाकी पोशाक और टोपी पहनी थी |
इस पूरी फिल्म में एक भी सीन ऐसा नहीं था जिसमे उन्होंने टोपी न पहनी हो |
इस फिल्म की कहानी एक बँगाली फिल्म से प्रेरित है |
इस फिल्म में राजेश खन्ना के अपोजिट में कोई फीमेल एक्ट्रेस नहीं है |
फिल्म के रिलीज़ के समय कई मैगजीन्स में फिल्म को बॉक्स ऑफिस फेलियर बताया गया था |
1972 की सबसे कमाऊ फिल्मो में बावर्ची फिल्म 9 वे स्थान पर थी |
Bollywood super hit movie Bavarchi के संगीत को उस समय कोई खास पहचान नहीं मिल पायी थी |
बावर्ची की लोकप्रियता को देखते हुए 1976 में तमिल भाषा में भी इसका रीमेक बनाया गया था |
इसके बाद इसे कन्नड़ में भी रीमेक किया गया था इसके अलावा गोविंदा की फिल्म हीरो नम्बर one के कुछ हिस्से भी बावर्ची फिल्म से प्रेरित थे |
हर फिल्म की शुरुआत में टाइटल कार्ड का इस्तेमाल कर स्क्रीन पर फिल्म के कास्ट के बारे में दिखाया जाता है लेकिन बावर्ची में ऐसा नहीं था |
इसमें फिल्म के कास्ट का वर्णन बोलकर किया गया था और इसमें अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज़ दी थी |
फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन शूटिंग के सेट पर जया जी से मिलने जाते थे वहां राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन का मज़ाक बना दिया करते थे |
इस बात पर जया बच्चन ने राजेश खन्ना जी को खूब खरी खोटी सुनाई थी |
Bollywood super hit movie Bavarchi और राजेश खन्ना के बारे में हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी comment कर बताएं post यदि पसंद आई हो तो LIKE , SHARE करें |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।