movie | hera pheri review | interesting facts | awards | box office | in hindi
movie | hera pheri review | interesting facts | awards | box office | in hindi
हमारी यह पोस्ट बॉलीवुड मूवी हेरा फेरी के बारे में है | movie, hera pheri review, interesting facts , awards , box office ,in hindi , दुनिया चाहो बदलना तो खुद पहले है सम्भलना | दोस्तों हंसना जीवन जीने के लिए अति आवश्यक है यदि आप को भी हंसी मजाक पसंद है और आप हंसना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद है
क्योकि आज हम आपको बताने जा रहे है वर्ष 2000 में आई कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी के unknown facts | cast | awards | songs | story | message के बारे में साथ ही बताएंगे साल 2000 में कमाई के मामले में टॉप थ्री में कौन - कौन सी फिल्म रही थी | 2000 में और भी कौन -कौन सी प्रमुख हिट फिल्मे हुई थी रिलीज | किस फिल्म ने जीता था 2001 में बेस्ट फिल्म का फिल्म फेयर अवार्ड | यदि जानना चाहते है तो बने रहिये हमारे साथ |
बॉलीवुड मूवी हेरा फेरी | कलाकार | गीत | संगीत | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन |
दोस्तों फिल्म हेरा फेरी रिलीज हुई थी 31 मार्च 2000 को | फिल्म के निर्माता है ए जी नडियावाला | निर्देशक है प्रियदर्शन | कहानी लिखी थी आनंद वरदान और नीरज वोरा ने |
फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आये थे अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी ,परेश रावल, कुलभूषण खरबंदा, गुलशन ग्रोवर, तब्बू ,असरानी ,मुकेश खन्ना ,ओम पुरी |
बात करते है 2000 में आई प्रमुख फिल्मो के बारे में साल 2000 में कहो ना प्यार है , मोहब्बते , मिशन कश्मीर ,दुल्हन हम ले जायेंगे ,जोश ,रिफ्यूजी, बादल , मेला, हेरा फेरी, क्या कहना , फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जैसी फिल्मे रिलीज हुई थी |
बात करते है 2000 की कमाई के मामले में टॉप 3 फिल्मो के बारे में 2000 में नंबर 3 पर रही थी फिल्म मिशन कश्मीर फिल्म ने कमाए थे 22 करोड़ 98 लाख रूपये |
नंबर दो पर रही थी मोहब्बतें 41 करोड़ 88 लाख रूपये की कमाई के साथ | नंबर एक पर रही थी 44 करोड़ 27 लाख की कमाई के साथ कहो न प्यार है जबकि हेरा फेरी ने कमाए थे 12 करोड़ 35 लाख रूपये |
बॉलीवुड मूवी हेरा फेरी | स्टोरी | समीक्षा | संदेश
दोस्तों हेरा फेरी एक शानदार व्यंगात्मक कॉमेडी मोटिवेशनल फिल्म है | जो यह संदेश देने में कामयाब हुई है कि लालच बुरी बला है परन्तु निस्वार्थ भाव से ईमानदारी से अपनी आवश्यकता के लिए धन दौलत की चाह रखना लालच नहीं है |
साथ ही फिल्म यह भी संदेश भी देती है कि गलत तरीके से पैसा कमाना निश्चित रूप से हर इंसान के लिए नुकसान दायक होता है |
google image
फिल्म ऐसे युवक घनश्याम ( सुनील शेट्टी ) की कहानी है | परिस्थितियां उसे कर्जे में डाल देती है , कर्जा उतारने श्याम के लिए ईमानदारी से संघर्ष करता है | वो अपने दिवंगत पिता की जगह बैंक की नौकरी पाना चाहता है |
परन्तु उसी नौकरी की जरूरत अनुराधा ( तब्बू ) को भी है उसकी भी परिस्थितियां घनश्याम की तरह ही है | जो अपनी बीमार माँ के साथ जीवन का संघर्ष कर रही है | लेकिन घनशयाम इस बात से अनजान है |
उधर नौकरी पाने की लालसा में घनश्याम बाबूराव (परेश रावल )के यहाँ किराये दार के रूप में रहने के लिए बाबूराव से मन्नते करता है | बाबूराव भी इसी परिस्थिति का शिकार है लेकिन वो एक दयालु तथा हंसमुख व्यक्तित्व का धनी भी है |
बाबूराव के यहाँ पहले से किराये दार के रूप में रह रहे राजू (अक्षय कुमार ) झूठा व्यक्ति जरूर है परन्तु उसके पास भी झूठ सच करने के लिए वाजिब परिस्थितियां है ये सभी परिस्थितियों का शिकार है पैसे की जरूरत सभी को है |
कर्जा सभी के सर पर है लेकिन एक दूसरे की परिस्थितियों से अनजान है | इसलिए एक दूसरे के लिए बाधाएं भी खड़ी करने की कोशिश करते है | जिसे शानदार कॉमेडी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है |
कहानी जब आगे बढ़ती है तो धीरे धीरे एक दूसरे की कमजोरियों और पारिवारिक परिस्थितियों के बारे में जानकारी सामने आने लगती है | मसलन राजू का अपनी माँ से झूठ बोलकर अपने आप को एक अमीर आदमी साबित करना | घनश्याम का अपने दोस्त खडग सिहं से कर्जा लेकर नहीं चूका पाना | बाबूराव का कर्जदार होना |
google image
कहानी में मोड़ तब आता है जब बाबूराव के गेराज के नाम से एक रोंग नंबर से आये फोन की घंटी बजती है | सामने से कबीरा ( गुलशन ग्रोवर ) द्वारा एक लड़की के किडनेपिंग के लिए फिरौती कि मांग की जाती है |
घनश्याम इंसानियत दिखाने के लिए लड़की को बचाने की बात करता है जबकि बाबूराव ऐसे लफड़े में नहीं पड़ने की सलाह देता है | परन्तु राजू इसे पैसे कमाने लिए भगवान का भेजा गया अवसर मानता है |
राजू लड़की के असली दादा अमीर कारोबारी देवी प्रसाद (कुलभुषण खरबंदा ) तक पहुंच कर उनसे कोबरा द्वारा मांगी गई फिरौती की रकम से ज्यादा रकम की मांग कर सभी के कर्जे उतारने का तरीका बताता है |
परन्तु बाबूराव और घनश्याम इसे गलत तरीका मान कर ऐसा नहीं चाहते लेकिन अंत में राजू उन्हें कर्जे से छुटकारा पाने और ऐशो आराम की जिंदगी जीने के तर्को से योजना में शामिल करने में कामयाब हो जाता है |
उधर पुलिस को जब इस बात का पता चलता तो उनकी प्लानिंग एक बार फ़ैल हो जाती है | किसी तरह तीनों पुलिस और किडनैपर्स से अपनी जान बचा कर भागते है | बाबू राव फिर कभी ऐसे लफड़े में नहीं पड़ने की सलाह देता है |
परन्तु एक बार फिर किडनैपर्स का फोन आने और लड़की को जान से मारने की धमकी देने पर तीनों फिर से लड़की की जान बचाने और अपना कर्जा उतारने के लिए फिर से प्लानिंग बनाते है |
नाटकीय घटना क्रमो और जरबदस्त हास्य और भावुकता के बीच अपनी जान पर खेल कर लड़की को बचा कर लड़की को दादा देवी प्रसाद के सुपुर्द कर देते है | देवी प्रसाद फिरौती रकम बतौर इनाम तीनों को देकर फिल्म की हैप्पी एंडिग करते है |
google image
फिल्म में परेश रावल ने अपनी इमेज के मुताबिक जबरदस्त कॉमेडी की है | सभी कलाकारों की एक्टिंग अच्छी है | प्रियदर्शन को हास्य फिल्मे डायरेक्टकरने का अच्छा अनुभव है | फिल्म में भी साबित किया है कुल मिलाकर अच्छे विषय पर बनी हेरा फेरी हास्य व्यंग के माध्यम से अपना संदेश जीवन में बदलाव सिनेमा से लाओ दर्शकों तक पहुंचाने में कामयाब रही है |
इंटरेस्टिंग फैक्ट्स हिंदी फिल्म हेरा फेरी
1 अक्षय कुमार ने फिल्म हेरा फेरी से अपनी एक अलग इमेज बनाई यह फिल्म उनके करियर को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हुई | फिल्म में अक्षय की हास्य भूमिका ने दर्शको को अक्षय के नए वर्जन से रूबरू करवाया |
2 परेश रावल फिल्म हेरा फेरी से पहले खलनायक की भूमिका में नजर आया करते थे इस फिल्म में बाबूराव गणपत राव आप्टे के करेक्टर ने उनकी एक अलग पहचान बनाई | उनका यह कैरेक्टर गब्बर सिहं, डॉन ,मुग़ैम्बो की तरह दर्शको के लिए यादगार बना |
वहीं हिंदी सिनेमा में परेश रावल ने इसके बाद अपनी पहचान एक हास्य अभिनेता के रूप में बनाई जो मालामाल वीकली , चुप चुप के ,हसीना मान जाएगी में देखी जा सकती है | यदि आप मालामाल वीकली, चुप चुप के हसीना मान जाएगी, फिल्म के बारे में जानना चाहते तो इनके वीडियो हमारे चैनल पर उपलब्ध है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल मिल जायेगा |
3 पहले सुनील शेट्टी वाले रोल के लिए संजय दत्त को लिया जाना था परन्तु संजय दत्त ने कोर्ट केस की वजह से शूटिंग पर नहीं पहुंच पाने की वजह से अपने आप को इस फिल्म से दूर कर लिया |
4 तब्बू वाले रोल के लिए करिश्मा कपूर तथा ममता कुलकर्णी को अप्रोच किया गया था परन्तु वो भी इस हास्य फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई |
5 तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अब्दुल यानि शरद सांखला को भी छोटी सी भूमिका में इस फिल्म में देखा जा सकता है |
6 46 वाँ फिल्म फेयर अवार्ड साल 2ooo में रिलीज हुई फिल्मो के लिए 17 फरवरी 2001 को मुंबई में आयोजित किया गया था जिसमे फिल्म मोहब्बतें को 12 तथा कहो ना प्यार है को 11 केटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था | google image
फिल्म कहो ना प्यार है को 2000 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया था | परेश रावल को बेस्ट कॉमेडियन के अवार्ड से नवाजा गया था |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।