hindi movie gulabo sitabo amitabh bachchan salary review
hindi movie gulabo sitabo amitabh bachchan salary review
अमिताभ बच्चन आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो
अमिताभ बच्चन आयुष्मान खुराना की बहू प्रतीक्षित फिल्म गुलाबो सिताबो अप्रेल 2020 में रिलीज होनी थी | परन्तु covid 19 के चलते इसे रिलीज नहीं किया जा सका | बाद में फिल्म गुलाबो सिताबो को online prime video पर रिलीज किया गया आइये जानते है फिल्म gulabo sitabo के बारे में |
google image
film gulabo sitabo review release cast story
gulabo sitibo release date 12 june 2020
निर्देशक सोजित सरकार
निर्माता रोनी लहरी , शील कुमार
कलाकार अमिताभ बच्चन , आयुष्मान खुराना ,विजय राज ,बृजेन्द्र काला
फारुख जफ़र ,नीलेश नील , टीना भाटिया
google image
फिल्म की कहानी की बात की जाये तो किरायेदार और मकान मालिक की कहानी पर आधारित कॉमेडी मूवी है | अमिताभ बच्चन लखनऊ की एक हवेली के मालिक है |
आयुष्मान खुराना एक स्टूडेंट है, जो पढ़ने के लिए लखनऊ आये है और अमिताभ की हवेली में किरयेदार के रूप में रहते है | अमिताभ आयुष्मान से परेशान हो जाते है और मकान खाली करवाना चाहते है |
अब फिल्म देखकर आपको पता लगाना होगा की आयुष्मान हवेली खाली करते है या नहीं | अमिताभ को मकान खाली करवाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है ? मकान मालिक और किरायेदार के बीच छिड़ी जंग से क्या क्या परिस्थितियां पैदा होती है ?
क्या क्या हास्य और कॉमेडी पैदा होती है ? सब कुछ फिल्म देखने पर ही पता लगेगा परन्तु फिल्म देखने के बाद अमिताभ बच्चन के इस उम्र किये गए अभिनय की दाद जरूर मुँह से निकलेगी |
hindi movie gulabo sitabo amitabh bachchan salary unknown facts budget
फिल्म गुलाबो सिताबो अमिताभ बच्चन के साथ आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म है इस फिल्म से आयुष्मान खुराना का अमिताभ बच्चन के साथ फिल्मों में काम करने का सपना पूरा हुआ |
सोजित सरकार और आयुष्मान खुराना की भी यह दूसरी फिल्म थी इससे पहले 2012 में रिलीज हुई फिल्म विक्की डोनर में दोनों ने साथ काम किया था |
google image
सोजित सरकार अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन अभिनीत 2015 में रिलीज हुई फिल्म पीकू का निर्देशन भी सोजित सरकार द्वारा किया गया था |
आयुष्मान खुराना और विजयराज ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म ड्रीमगर्ल में साथ काम किया है |
अमिताभ बच्चन ने पहली बार कंजूस और चालाक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाया है यदि अमिताभ बच्चन को फिल्म के आलावा इस के गेट अप में देखा जाये तो उन्हें पहचान पाना मुश्किल है |
वैसे तो फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रूपये था और अमिताभ बच्चन को फिल्म के लिए 10 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया था जबकि आयुष्मान खुराना को 7 करोड़ रूपये दिए गए थे फिल्म के निर्देशक सोजित सरकार को 4 करोड़ रूपये दिए गए थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।