asha movie jeetendr reena roy unknown facts in hindi | जितेंद्र रीना रॉय के फ़िल्मी करियर की बेहतरीन फिल्म
asha movie jeetendr reena roy
unknown facts in hindi |
जितेंद्र रीना रॉय के फ़िल्मी करियर की बेहतरीन फिल्म
आज हम आपको बताने जा रहे है 1980 में आई फिल्म आशा के बारे में बताएंगे आशा फिल्म के unknown facts | cast | awards | songs के बारे में साथ ही बताएंगे 1980 में कमाई के मामले में कौन -कौन सी फिल्म रही थी टॉप थ्री में | किस फिल्म ने जीता था 1981 का बेस्ट फिल्म अवार्ड | 1980 में और भी कौन कौन सी प्रमुख हिट फिल्मे हुई थी रिलीज |
google image
asha movie 1980 cast
रिलीज डेट 21 मार्च 1980
निर्माता जे ओम प्रकाश
निर्देशक जे ओम प्रकाश
कहानी रमेश पंत
कलाकार जितेंद्र ,रीना रॉय,
रामेश्वरी ,गिरीश कर्नाड
शक्ति कपूर,
बात करते है गीत संगीत के बारे में फिल्म में संगीत दिया था लक्ष्मी कांत प्यारे लाल ने गीत लिखे थे आनंद बक्क्षी साहब ने गीतों को स्वर में ढाला था मो रफ़ि लता मंगेशकर नरेंद्र चंचल ने फिल्म का गीत संगीत उस जमाने में जबरदस्त लोकप्रिय हुआए था |
google image
asha movie hit songs | binaka geetmala 1980 | amin syani binaka geetmala |
आज भी लोग फिल्म आशा के गीतों के दीवाने है यदि आप भूल गए है तो हम याद दिलाते है फिल्म आशा का मस्त मस्त गीत संगीत धक् धक् से धड़कना सीखा दे , तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये मैं आया में आया शेरा वालिये , जाने हम सड़क के लोगो से महलो वाले क्यों जलते है | और सबसे सुपर डुपर हिट गीत जो वर्ष 1980 में बिनाका गीत माला की चौथी पायदान पर था वो था वो था शीशा हो या दिल हो आखिर टूट जाता है टूट जाता है |
बिनाका गीत माला से जो लोग परिचित नहीं है उनकी जानकारी लिए बता दें की यह फ़िल्मी गानों पर आधारित कार्यक्रम था जो 70 80 के दशक में रेडियो सीलोन पर प्रसारित होने वाला सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम था इस कार्यक्रम को और भी लोक प्रिय बनाया था उस वक्त के मशहूर एंकर अमिन सयानी के शानदार प्रस्तुतिकरण ने
बात करते है 1980 की कमाई के मामले में टॉप थ्री फिल्मो के बारे में 1980 में 4 करोड़ लाख 75 की कमाई नंबर 3 पर रही थी अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र की फिल्म राम बलराम नंबर 2 पर 5 करोड़ की कमाई के साथ रही थी जितेंद्र रीना रॉय की फिल्म आशा फिल्म ब्लाक बस्तर हुई थी नंबर १ पर 6 करोड़ की कमाई के साथ रही थी विनोद खन्ना फिरोज खान की फिल्म कुर्बानी
वर्ष 1980 में राम बलराम ,आशा ,करबानी के अलवा कर्ज ,जुदाई, मांग भरो सजना ,स्वयवर ,द बर्निग ट्रेन , शान, ज्योति बने ज्वाला ,दोस्ताना, अली बाबा चालीस चोर आदि प्रमुख फिल्मे रिलीज हुई थी |
asha-movie-jitendra-reena-roy-unknown-facts-in-hindi
1 फिल्म की सफलता ने जितेंद्र रीना रॉय को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था आशा जितेंद्र रीना रॉय के फ़िल्मी करियर की बेहतरीन फिल्मो में शुमार है |
google image
2 फिल्म आशा में गिरीश कर्नाड वाले रोल के लिए संजीव कुमार को अप्रोच किया गया था परन्तु उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था |
3 दुल्हन वही जो पिया मन भाए की जबरदस्त सफलता की वजह से फिल्म आशा में रामेश्वरी को लिया था पहले रामेश्वरी वाले रोल के लिए जरीना वाहब या रंजीता को लिया जाना था लेकिन जितेंद्र के कहने पर फिल्म में रामेश्वरी को लिया गया |
4 फिल्म में ऋतिक रोशन भी बाल कलाकार के रूप में डांस करते नजर आये थे नजर |
5 आशा नाम से 1957 में भी फिल्म बनी थी जिसके मुख्य कलाकार थे किशोर कुमार वैजयंती माला प्राण
इस फिल्म का गाना इना मीना डिका रमपमपोस रमपमपोस बहुत ही फेमस हुआ था सम्भवतया यह हिंदी सिनेमा का पहला रॉक एन रोल सांग था |
6 1980 में रिलीज होने वाली फिल्मो के लिए 1981 में 28 वां फिल्म फेयर अवार्ड समारोह आयोजित किया गया फिल्म इंसाफ का तराजू को 9 थोड़ी सी बेवफाई को 8 तथा आक्रोश तथा आशा फिल्म को 7 केटेगिरी में नॉमिनेट गया था |
google image
7 फिल्म आक्रोश ने 6 अवार्ड जीते और 1980 की बेस्ट फिल्म बनी वहीं आशा कोई अवार्ड नहीं जित पाई |
8 लक्ष्मी कान्त प्यारे लाल को आशा फिल्म के संगीत के लिए फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था
परन्तु इसे उन्होंने कर्ज फिल्म के संगीत के लिए लिया |
फिल्म में रीना रॉय जितेंद्र ने जबर दस्त अभिनय किया है रामेश्वरी का अभिनय भी प्रशंशनीय रहा है |
like share subscribe comment
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।