1969 old hindi movies | 1970 film fare awards | 1969 bollywood best movies
1969 old hindi movies
1970 film fare awards
1969 bollywood best movies
साल 1969 हिंदी सिनेमा का एक महत्वपूर्ण वर्ष रहा हिंदी सिनेमा के पहले सुपर स्टार का जन्म सिनेमा के पर्दे पर इसी वर्ष हुआ था | इस साल राजेश खन्ना ने कई हिट फिल्मे दी परन्तु ऐसा नहीं है कि सिर्फ राजेश खन्ना ने ही इस वर्ष हिट फिल्मे दी |
बल्कि जितेंद्र , धमेंद्र भी इस साल हिट फिल्मे देने में पीछे नहीं रहे | अशोक कुमार, संजय खान , शम्मी कपूर, शशि कपूर ने भी इस साल हिंदी सिनेमा के दर्शको को अपनी अदाकारी के जलवे दिखाये
Rajesh Khanna Amitabh Bachchan बॉलीवुड के दो फूल
दोस्तों साल 1969 कई माईनो में हिंदी सिनेमा का ऐतिहासिक साल रहा है इस साल बॉलीवुड के दो फूल खिले थे जिनके नाम से हिंदी सिनेमा आज भी अपना बजूद बनाये हुए है | इन दो नामों से हिंदी सिनेमा की पहचान पूरे विश्व में बनी हुई है |
एक नाम है अमिताभ बच्चन का दूसरा नाम है राजेश खन्ना का | इसी वर्ष सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिदुस्तानी रिलीज हुई थी | अमिताभ बच्चन ने 1969 बॉलीवुड में डेब्यू किया था |
इसके आलावा बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना ने सुपर हिट फिल्मे देने की शरुवात इसी साल की थी और भी कई वजह है जो बॉलीवुड के लिए साल 1969 को प्रमुख दृष्टि से देखा जा सकता है |
1969 Dharmendra Movies
आइये सबसे पहले बात करते है 1969 में रिलीज हुई फिल्मों के बारे में | सबसे पहले बात करते है धर्मेंद्र की फिल्मो के बारे में साल 1969 में धर्मेंद्र की सत्यकाम यकीन प्यार ही प्यार आया सावन झूम के गोल्ड मेडिल खमोशी आदमी और इंसान फिल्मे रिलीज हुई फिल्म सत्यकाम और आया सावन झूम के धर्मेंद्र शानदार अभिनय की तारीफ हुई आया सावन झूम के बॉक्स ऑफिस पर सफल रही आप यदि धर्मेंद्र के फें है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये की आप को साल 1969 में धर्मेंद्र की कोनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई
1969 Rajesh Khanna Movies
राजेश खन्ना की साल 1969 में कई फिल्में हिट हुई इन्ही फिल्मो की बदौलत राजेश खन्ना आगे चलकर हिंदी सिनेमा के पहले सुपर स्टार बने फिल्म आराधना ,जिसने राजेश खन्ना को रातों रात प्रसिद्दी दिलवाई इसी साल रिलीज हुई थी |
इसके आलावा राजेश खन्ना की दो रास्ते , बंधन ,इत्तेफाक , डोली भी इसी साल थी | राजेश खन्ना को फिल्म आराधना तथा इत्तेफाक के लिए फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था | राजेश खन्ना की फिल्म आराधना इस साल की सबसे सफल फिल्म रही थी कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर no 1 पर थी |
दूसरे no पर भी राजेश खन्ना की फिल्म दो रास्ते रही थी | भले ही आराधना इस साल सुपर हिट रही हो लेकिन शर्मिला टैगोर फिल्म में पूरी तरह छाई रही | राजेश खन्ना ने अपनी अदाओं से दर्शकों की वाह वाही लूटी | आपको साल 1969 में राजेश खन्ना की कोनसी फिल्म ने प्रभावित किया कमेंट कर जरूर बताये |
1969 Jeetendra Movies
बात करते है जितेंद्र की फिल्मो की साल 1969 में जंपिंग जैक ने भी राजेश खन्ना से कम मेहनत नहीं की जीने की राह ,धरती कहे पुकार के ,जिगरी दोस्त, वारिस , गोल्ड मेडल ,दो भाई , बड़ी दीदी जैसी सफल फिल्मे देने के बाद भी जितेंद्र को फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेशन तक नहीं मिल सका |
इस साल रिलीज हुई फिल्मों में जितेंद्र की फिल्म धरती कहे पुकार के और जीने की राह को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली | आपको जितेंद्र की कौनसी फिल्म पसंद आई कमेंट कर जरूर बताये |
1969 film fare awards
दोस्तों साल 1969 में जितेंद्र और राजेश खन्ना ने सुपर हिट फिल्मे दी अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शको की वाह वाही लूटी लेकिन दोनों ही अभिनेता इस वर्ष फिल्म फेयर अवार्ड नहीं जीत पाए जिस अभिनेता ने वर्ष 1969 में फिल्म फेयर अवार्ड जीता नाम सुनकर आप रह जायेंगे दंग |
जानना चाहते है उस अभिनेता का नाम और फिल्म फेयर अवार्ड की रोचक जानकारी जो आज तक आपने कभी नहीं सुनी होगी जानना चाहते है जितेंद्र और राजेश खन्ना के बारे में unknown facts तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहे |
फिल्म फेयर अवार्ड की बात की जाये तो 1969 की फिल्मो को 1970 में फिल्म फेयर अवार्ड दिए गए जिसमे राजेश खन्ना की फिल्म आराधना को 9 केटेगिरी में नॉमिनेट किया गया जबकि जितेंद्र की फिल्म जीने की राह को 6 केटेगिरी में नॉमिनेशन मिले जीने की राह आराधना और आर्शीवाद को बेस्ट फिल्म के फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था सर्वश्रेष्ठ फिल्म का इस साल पुरस्कार जीता राजेश खन्ना शर्मिला टैगोर की फिल्म आराधना ने |
Ashok Kumar Best Actor Film Fare Award 1970
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की केटेगिरी में अशोक कुमार को फिल्म आशीर्वाद के लिए , राजेश खन्ना को फिल्म आराधना और इत्तेफाक के लिए नॉमिनेट किया गया | अवार्ड दिया गया अशोक कुमार को फिल्म आर्शीवाद में किये गए उनके शानदार अभिनय के लिए |
जिन लोगों ने आशीर्वाद नहीं देखी उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में अशोक कुमार का नाम सुनकर ताजुब्ब होगा लेकिन वास्तव में यदि आपने आशीर्वाद देखी हो तो आपने पाया होगा अशोक कुमार ने फिल्म में गजब का अभिनय किया है | एक भावुक पिता की भूमिका में दर्शकों को आँखे नम करने पर मजबूर कर दिया अशोक कुमार ने अपने अभिनय से |
अशोक कुमार को फिल्म में किये गए कबीले तारीफ अभिनय के लिए अवार्ड मिलना ही चाहिए था परन्तु एक बात हमे समझ नहीं आई फिल्म आर्शीवाद रिलज हुई थी 1968 में जबकि 1970 में 17 वां फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया था 1969 में रिलीज हुई फिल्मो के लिए | हमने इस संबंध में जानकारी जुटाने का हर सम्भव प्रयास किया परन्तु जानकारी नहीं मिल पाई की 1968 में रिलीज फिल्म आशीर्वाद को किस वजह से 1969 की फिल्मो के साथ पुरस्कार प्रदान किये गए | यदि आपकी जानकारी में कोई ऐसी बात आये तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताये
1970 film fare award शर्मिला टैगोर और अशोक कुमार से जुडी खास बातें
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए शर्मिला टैगोर को फिल्म आराधना आशा पारेख को फिल्म चिराग तथा नंदा को फिल्म इत्तेफाक के अभिनय के लिए नॉमिनेट किया गया था | अवार्ड दिया गया फिल्म आराधना में किये गए शानदार अभिनय के लिए शर्मिला टैगोर को | वास्तव में आराधना के हिट होने में सबसे बड़ा योगदान था शर्मिला टैगोर के जबरदस्त अभिनय का था | इसके आलावा शानदार म्यूजिक ने भी आराधना के हिट होने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाई |
एक खास बात और हमने आपको शुरू में ही बताया था की साल 1969 कई मामलो में ऐतिहासिक रहा है फिल्म फेयर अवार्ड के मामले में भी यह साल ऐतिहासिक रहा जैसा की हमने बताया 1968 की फिल्म आशीर्वाद को साल 1969 की फिल्मो के साथ शामिल किया गया उसके आलावा अशोक कुमार को बेस्ट एक्टर के अवार्ड के लिए तो पुरस्कृत किया ही गया जो उनका वाजिब हक था परन्तु इसी फिल्म के लिए अशोक कुमार को बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट भी किया गया था |
एक और खास बात साल 1969 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता था शर्मिला टैगोर ने और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता था अशोक कुमार ने दोनों ही किरदारों को मर्डर का जुर्म अपने सर लेना पड़ा और ता उम्र सजा काटनी पड़ी दोनों ही किरदारों को अपने बच्चों से यह बात छुपानी पड़ी | शर्मिला टैगोर को बेटे से और अशोक कुमार को बेटी से दोनों ने ही अपने बच्चो की ख़ुशी के लिए अपना हक बखूबी अदा किया शर्मिला टैगोर ने बेटे को पालने के लिए और अशोक कुमार ने बेटी के लिए |
1970 film fare best music awards
सर्वश्रेष्ठ गीत संगीत के लिए भी 1970 के फिल्म फेयर समारोह में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के लिए जितेंद्र की फिल्म जीने की राह के लिए लक्ष्मीकांत प्यारे लाल को राजेश खन्ना की फिल्म आराधना के लिए एस डी बर्मन को तथा संजीव कुमार की फिल्म चंदा और बिजली के लिए शंकर जय किशन को नॉमिनेट किया गया अवार्ड दिया गया जितेंद्र की फिल्म जीने की रह के लिए लक्ष्मीकांत प्यारे लाल के शानदार म्यूजिक को
सर्वश्रेष्ठ गीत कार के लिए शंकर जय किशन को फिल्म चंदा और बिजली के लिए गोपाल दस नीरज को राजेश खन्ना की फिल्म आराधना के मेरे सपनो की रानी कब आएगी तू लिए और जितेंद्र की फिल्म जीने की रह के बड़ी मस्तानी है मेरी मेहबूबा के लिए आनंद बक्शी को नॉमिनेट किया गया अवार्ड दिया गया गोपाल दास नीरज को फिल्म आराधना के लिए |
सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर पुरुष आराधना के लिए किशोर कुमार को चंदा और बिजली के लिए मन्ना डे को और जीने की रह के लिए मोहम्मद रफ़ि साहब को नॉमिनेट किया गया पुरस्कार दिया गया किशोर कुमार को रूप तेरा मस्ताना प्यार मेरा दीवाना के लिए |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।