लेख - जीवन की किस्मत बदल देगा यह नजरिया प्रेम प्यार पाना होगा मजेदार

जीवन की राह बहुत कठिन है जीवन जीना बहुत मुश्किल हो गया है ,आने वाला समय बहुत खराब आ रहा  है आगे की जिन्दगी कैसी होगी ? जीवन नीरस हो गया है जिन्दगी बहुत लम्बी है कैसे गुज़रेगा जिन्दगी का सफर आदि कई तरह की बातें आम बातें हो गई है कोई भी घटना जब हमारे आस-पास घटित होती है तो कई जुबाने इस तरह के वाक्यों का प्रयोग करती है
     जो लोग जीवन में हंसना नही जानते उनके लिए जीवन जीना और भी कठिन हो जाता है एक खुश मिजाज व्यक्ति अपने जीवन को हंसी खुशी जीता है और अपने आस-पास के लोगों को भी खुश रखता है ।
         माना की जीवन में कई पल एसे आते हैे जब व्यक्ति पूरी तरह से घबरा जाता है , टूट जाता है और घबरा कर कई गलत निर्णय ले लेता है लेकिन धेर्य रखा जाए तो कोई न कोई रास्ता अवश्य निकलता है
         लेकिन कई बार इंसान के धैर्य की भी परीक्षा होती है उसकी भी इन्तेहा हो जाती है । जीवन में कई बार हम बेवजह अपनी प्रतिष्ठा अहम् स्वभाव की वजह से समस्याये  मोल ले लेते हैं। छोटी-छोटी बातों में हमें गुस्सा आ जाता है कई बार तो गुस्से में हमें सही सलाह भी गलत लगने लगती है और हम  उस व्यक्ति को भी गलत मान बैठते हैं जो हमारा शुभ चिन्तक होता है।
ऐसा  भी कई बार होता है हम किसी को गाली दे तो चलेगा लेकिन कोई हमें गाली दे तो हम  सारा हिन्दुस्तान सिर पर उठा लेते हैं कभी ऐसा  भी होता है कि हम  कोई गलती करें तो वह हमें गलती ही नहीं  लगती लेकिन वही गलती कोई दूसरा कर दे तो हमें बुरा लग जाता है ।
         हम अपने  दोस्त ,पड़ोसी ,सहकर्मी,सहपाठी से तथा  कई बार Relationship में  मतभेद कर बैठते हैं कई बार या तो वो पछताते हैं या हम क्योंकि कोई न कोई गलती पर होता है कारण सिर्फ अहम्, स्वभाव या प्रतिष्ठा होती है और जिसका खामियाजा किसी न किसी को भुगतना पड़ता है कभी-कभी दोनो पक्षों को भी नुकसान उठाना पड़ता है | 
         कई बार हम  अपने सिद्धांतों के चक्कर में खुद मुसीबत में पड़ जाते हैं या दूसरों को मुसीबत में डाल देते हैं । इसका यह अर्थ नही की हमें सिद्धांतवादी नही होना चाहिए या सिद्धांतवादी लोग गलत होते हैं सिद्धांत अपनी जगह है हमें देश काल ,परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सिद्धांतों में कुछ परिवर्तन कर समन्वयवादी होना चाहिए
 दोस्तों हमें अपने जीवन को तो हँसी खुशी प्रेम प्यार से  जीना ही  चाहिए लेकिन दूसरे भी अपना जीवन हँसी खुशी प्रेम से  जीयें इस बात का भी हमें ध्यान रखना चाहिए।
यदि हम  यही सोच अपनी तथा  अपने परिवार और पड़ोसी की बना दें तो हमें दुनिया को बदलने की ज़रुरत नही पड़ेगी क्योंकि हर  कोई दुनिया बदलने की सोचता है अपने आप को बदलने की कोई नही सोचता जिस दिन हम  अपने जीवन जीने के नजरिये को बदल लेंगे  दुनिया बदलती नजर आयेगी Relations   बदलते नज़र आएंगे किस्मत बदलती नज़र आएगी जिंदगी मजेदार हो जायेगी सफलता पाना आसान हो जायेगा  देंगे दुनिया खुद ब खुद बदल जाएगी। जीवन की  किस्मत बदल देगा यह नजरिया  प्रेम प्यार पाना होगा मजेदार    

        जिंदगी एक सफर है सुहाना
       यहाँ कल क्या हो किसने जाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बेटी हिंदुस्तान की

आधुनिक और प्राचीन जीवन का असमंजस

मनुष्य एक प्राकृतिक उपहार है लेकिन मशीनी होता जा रहा है