जीवन में सफलता कैसे पायें - पढें लेख विकल्प

  •                     विकल्प
  • कभी-कभी जीवन जीना बहुत मुश्किल हो जाता है। जीवन में हर दिन हर समय नई कठिनाईयां सामने आती है। दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो बिना कठिनाई के जीवन बिता रहा हो फर्क सिर्फ इतना है कि जो लोग विकल्पों का प्रयोग अवसर आने पर कर लेते हैं वो कठिनाइयों और समस्याओं का सामना आसानी से कर लेते हैं जो लोग विकल्पों की ओर ध्यान नहीं देते या यूं कहें अपने विचारों को बदलना नहीं चाहते हैं वे समस्याओं में और उलझते जाते हैं । जब हम किसी बात का एक ही उपाय लेकर चलते हैं और उसी के अनुसार बार-बार असफल होने पर बार-बार बिगाड़ होने पर बार-बार विरोध होने पर भी उसका अन्य विकल्प प्रयोग नहीं करते हैं तो निराशा हाथ लगती है और जब निराशा हाथ लगती है  तो आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो जाता है और फिर हम किसी कार्य को बेहतर ढंग से कर सकते थे उसे कर पाने में असहज महसूस करने लगते हैं उस कार्य को करने के लिए दोुबारा मन नहीं बना पाते हैं और परिणाम स्वरुप हम अच्छे वाले कार्य को बीच में ही छोड़ देते हैं यही गलती हम जीवन में हर मोड़ पर बार-बार करते हैं और नई-नई समस्याओं को जन्म दे देते हैं सफलता - अफलता लाभ - हानि आशा-निराशा अच्छाई -बुराई सब कुछ उपाय और विकल्प पर निर्भर करती है विकल्प हमारे कार्यों को बेहतर बनाने में मदद करते हैं किसी भी क्षेत्र में अच्छे विकल्प का चयन करने में हमें समय साधन लागत आवश्यकता महत्वपूर्ण निर्णय आदि बातों का मुख्य रुप से ध्यान रखना पड़ता है कई बार हम थोड़ी सी दूर पैदल जाने के लिए साधन का इंतजार करते हैं जब तक हम साधन की व्यवस्था करते हैं तब तक अवसर हमारे हाथ से निकल जाता है कभी-कभी स्थिति विपरीत हो जाती है। हम पैसे बचाने के चक्कर में साधन का उपयोग नहीं कर पाते हैं और हम समय  पर नहीं पहुंच पाने से अवसर गंवा देते हैं विकल्पों से हम जीवन को बेहतर बना सकते हैं। किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए उस समस्या का अन्य विकल्प खोजें रिश्ते में कड़वाहट हे तो कड़वाहट दूर करने का विकल्प खोजे सब्जी में नमक ज्यादा है तो नमक कैसे  कम हो सकता है इसका विकल्प खोजे किसी को गुस्सा ज्यादा आता है तो गुस्सा कम करने का विकल्प खोजे वैसे खुश रहना खुश रखना हमेशा मुस्कुराते रहना हर समस्या का सबसे अच्छा विकल्प है। जीवन में सफलता पाने के लिए अवसर आने पर विकल्पों का प्रयोग अवश्य करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बेटी हिंदुस्तान की

आधुनिक और प्राचीन जीवन का असमंजस

मनुष्य एक प्राकृतिक उपहार है लेकिन मशीनी होता जा रहा है