jeevan me swad ka mahatv
स्वाद
जीवन में स्वाद का बड़ा महत्व है स्वादिष्ट भोजन हर व्यक्ति को अच्छा लगता है यदि भोजन का स्वाद अच्छा नहीं हो तो खाने में मजा नहीं आता खाने पीने की चीजों में हम स्वाद ढूंढते हैं मिठाई फलाने हलवाई की अच्छी है जूस फलाने जूस वाले के यहां अच्छा मिलता है टिकिया फलाने पंडित की अच्छी लगती है फास्ट फूड ढिकड़े फास्ट फूड सेंटर पर लाजवाब मिलता है आइसक्रीम मुकडे आइसक्रीम वाले की लाजवाब होती है स्वाद की वजह से ही कई लोगों की पहचान शहर भर में बन जाती है एक डॉक्टर का अलग स्वाद होता है टीचर का अपना पढ़ाने का अंदाज अलग होता है इंजीनियर का अपना स्वाद होता है कहने का अर्थ यह की पेशेवर से लेकर व्यसायी तक हर व्यक्ति अपने हुनर के अनुसार स्वादिष्ट होता है जीवन की इस दौड़ में खट्टा मीठा नमकीन कड़वा स्वाद भी अनुभव किया जाता है हर चीज़ का अपना अलग मजा होता है लेकिन कड़वा स्वाद शायद किसी को भी अच्छा नहीं लगता लेकिन जब हम बीमार होते हैं तो हमें कड़वे स्वाद से भी रूबरू होना पड़ता है और इस कड़वे स्वाद की वजह से हम बीमारी से मुक्त होते हैं जिंदगी में भी कई पल हमें कड़वे अनुभव देते हैं जिन्हें हमें ज़हर समझ कर पीना पड़ता है जो इन्हे ज़हर समझकर पी लेता है वह उस सोने की तरह हो जाता है जो आग में तपकर खरा उतरता है जो लोग कड़वे स्वाद से डरते हैं वह अपनी बीमारियों को और बढ़ा लेते हैं और फिर एक समय ऐसा आ जाता है जब उसका इलाज संभव नहीं हो पाता इसलिए जीवन में कड़वे स्वाद का अनुभव करना भी जरुरी होता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।