Hindi article on life - ईसा मसीह का जन्म दिन क्रिसमस
मसीहा

यहां तक की उनके हाथ पैरों में कीलें ठोककर उन्हें सूली पर लटका दिया |हो सकता हे ईसा मसीह ने इसका विरोध भी किया हो| लेकिन एक अकेला व्यक्ति कब तक एक समूह से लड़ सकता हे| आज के परिप्रेक्ष में हम शायद यह सोचते हैं की दूसरों के लिए अपनी जान देना कौनसी समझदारी हे | हम अहिंसा और क्षमा की ताकत को नहीं पहचान सकते इसलिए ऐसी बातें करतें हैं | क्षमा की सबसे बड़ी मिसाल ईसा मसीह ने पेश की और यही वजह हे की आज दुनिया उन्हें एक मसीहा के रूप में याद करती हे| अहिंसा की सबसे बड़ी मिसाल महात्मा गाँधी ने पेश की इसलिए दुनिया उन्हें संत के रूप में याद करती हे| इन महापुरुषों ने अपने जीवन का बलिदान देकर न जाने कितने लोगों को जीवनदान दिया | आज तक हम इनके उपदेशों से इनको आदर्श मानकर समाज सुधरने का प्रयास कर रहें हैं ऐसे ही लोग असली ' मसीहा ' और ' संत ' हैं |
वार्ना आजकल के तथाकथित संत महात्माओं ने तो अपनी जान बचाने के लिए , अपने गुनाहों को छुपाने के लिए अपने ही अनुयाइयों की जान जोखिम में डालकर दंगें भड़का दिए | ईसा मसीह और महात्मा गाँधी जैसे संत महात्माओं ने कभी आधुनिक सुख सुविधाओं का उपयोग नहीं किया | सादा जीवन और उच्च विचारों को ता उम्र अपने जीवन में उतारा इसलिए मसीहा और संत कहलाए और कहलाते रहेंगें | जबकि आज जो साधु संत और महात्मा अधुनिक और विरासतपूर्ण जीवन जी रहे हैं अपने आपको संत महात्मा कहलवाना चाहते हैं वो संत ओर महत्मा नहीं हो सकते जब तक की वो आधुनिक और विलासितपूर्ण जीवन शैली छोड़कर सादा जीवन और उच्च विचारों को नहीं अपना लेते|
HAPPY CHRISTMAS
like, share, comment, subscribe and follow us
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।