चेहरे की चमकदार त्वचा के लिए आजमाएं ये घरेलू उपचार
चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए लोग हजारों रूपये खर्च करतें हैं | क्रीम, पाउडर, फेस वाश, लोशन खरीदने पर अनावश्यक पैसा खर्च करना पड़ता है | कई बार ये चीज़ें त्वचा को नुकसान पंहुचा देती है | हमारे घर में दैनिक उपलब्ध होने वाली चीज़ों तथा फल एवं सब्जियों से भी बहुत कम खर्चे में हम चेहरे की सुंदरता बढ़ा सकतें हैं | आवश्यकता है इन घरेलू उपायों को आजमाने की |
ये कुछ उपाय हैं जिन्हे आजमाकर चेहरे को सुंदर और चमकदार बनाया जा सकता है
1. बेसन , दही, चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें और उसे चेहरे पर लगाकर सूखने तक छोड़ दें कुछ देर बाद पानी से धो लें |
2. पपीता का गूदा व शहद मिलाकर चेहरे पैर लगाएं | कुछ देर बाद चेहरा धो ले |
3. खीरे का रस , टमाटर का रस चेहरे पर लगाने से डेड सेल्स की समस्या दूर होती है |
4. कच्चे दूध में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी सांवलापन कम होता है |
5. मुल्तानी मिटटी के नियमित प्रयोग से त्वचा का रंग निखरता है व चेहरे पर चमक आती है |
6. नहाते वक्त चेहरे पर साबुन लगाने से पहले थोड़ी सी चीनी लगाने से चेहरे पर चमक आती है |
7. फेस पैक बनाने के लिए संतरे के छिलके, सूखी हुई गुलाब की पत्तियां, गुलाब जल, चन्दन पाउडर ,मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करें |
8. एलोवेरा के पल्प के प्रयोग से भी चहरे की चमक बढाई जा सकती है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।