एक टैक्सी ड्राइवर से लें प्रेरणा

यदि कोई सोच ले तो लोगों की सोच बदलने के लिए कुछ भी किया जा सकता है सिर्फ अपने आप में हौसला होना चाहिए। स्वस्थ मानसिकता होनी चाहिए। सामाजिक मुद्दा होना चाहिए और काम करने का जज़्बा होना चाहिए | लोग क्या कहेंगे? लोग क्या सोचेंगे? सिर्फ यह सोचने में ही हम हमारा जीवन गुज़ार देते हैं लेकिन जिन लोगों को कुछ करना होता है वो बिना स्वार्थ के अकेले ही अपनी मंज़िल पर निकल पड़ते हैं। वो ये सोच कर निकलते हैं की कुछ तो लोग कहेंगे। लोगों का काम है कहना। 

https://goo.gl/images/MyiKz6
ऐसी ही सोच रखते हुए कोलकाता के एक टैक्सी ड्राइवर धनञ्जय चक्रवती ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए अपनी टैक्सी के ऊपर घास लगा दी ताकि लोग पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी समझ सके। अब धनञ्जय ने नई पहल शुरू की है, उन्होंने बच्चों को स्मार्ट फ़ोन से दूर रखने के लिए लोगों को जागरूक करना शुरू किया है इसके लिए वे अपनी टैक्सी में बैठने वाले यात्रियों को बच्चों की कॉमिक्स ऑफर करते हैं ताकि लोग बच्चों को स्मार्टफोन से दूर रखे और बच्चे किताबों से जुड़े रहे।

https://goo.gl/images/dDHS3X
दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो सोचते बहुत कुछ हैं लेकिन सिर्फ इस वजह से नहीं कर पाते है की लोग क्या कहेंगे ? यदि आप भी समाज में कुछ बदलाव लाना चाहते हैं तो धनञ्जय चक्रवती से सीख ले। आज समाज को आवश्यकता है ऐसी छोटी छोटी शुरुआत करने की ताकि आने वाले समय को हम हमारे बच्चों के लिए जीने लायक छोड़ सके। साधुवाद के पात्र हैं धनञ्जय चक्रवती जैसे लोग जो निस्वार्थ रूप से लोगों की सोच बदलने में लगे हुए हैं | हमे ऐसे लोगों के प्रयासों की प्रशंसा ज़रूर करनी चाहिए उनका उत्साह वर्धन करना चाहिए ताकि लोग उनसे प्रेरित होकर समाज को नई दिशा दे सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Father's day 2021 | फादर्स डे पर पिता को दे ये गिफ्ट | 6 नम्बर वाला सबसे अच्छा है |

बेटी हिंदुस्तान की

आधुनिक और प्राचीन जीवन का असमंजस