ये हैं जीवन को आसान बनाने के दस उपाय

यदि आप जीवन को आसान बनाना चाहतें हैं तो इन दस बातों पर आज से ही अमल करना शुरू कर दें जीवन बहुत सुख शांति और आनंद से गुजरेगा |

https://goo.gl/images/aJihiH
1. गलती दूसरों से ही नहीं हमसे भी हो सकती है अपनी गलती को मानना सीखें | 
2. सभी गुण हममे ही नहीं होते कुछ दूसरों में भी हो सकते हैं | 
3. हम सिर्फ अपने आप को सही साबित करने की कोशिश नहीं करें दूसरों को भी कभी कभी अवसर दे | 
4. समझदार सिर्फ हम ही नहीं दूसरे भी हो सकते हैं | 

https://goo.gl/images/XaTP1D
5. बात सिर्फ अपनी ही नहीं कहें दूसरों की भीं सुने | 
6. हमेशा हसमुख रहें छोटी-छोटी बातो में जीवन का आनंद ख़त्म नहीं करें | 
7. फ़िज़ूल खर्ची से बचें जहाँ आवश्यक हो खर्च वहीँ करें | भौतिक सुख सुविधाओं पर अनावश्यक खर्च नहीं करें |
8. अपनी आय का कुछ हिस्सा अवश्य बचाएं | 

https://goo.gl/images/jakK2a
9. अपने स्वस्थ्य का ध्यान स्वयं के अलावा कोई नहीं रख सकता इसलिए स्वस्थ का ध्यान स्वयं रखें | 
10. बच्चे हमारी सबसे बड़ी धरोहर है उन्हें स्कूली शिक्षा के साथ साथ घरेलू पाठशाला में भी पढ़ाएं |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनुष्य एक प्राकृतिक उपहार है लेकिन मशीनी होता जा रहा है

action movie jodha akbar review in hindi | एक्शन फिल्म जोधा अकबर

आधुनिक और प्राचीन जीवन का असमंजस