बारहवीं की परीक्षा के परिणाम से निराश न हो बच्चे व माता पिता


आज किसी भी व्यक्ति के जीवन में सबसे ज्यादा तनाव है सबसे ज्यादा चिंता का विषय तो वह है बच्चों का भविष्य | बच्चों का भविष्य बनाने के लिए इंसान खुद का भविष्य दावं पर लगा देता है | कर्जा करके बच्चों की पढाई लिखाई की व्यवस्था अच्छी से अच्छी करने की कोशिश करता है | एक उम्मीद पालता है की अच्छी पढाई लिखाई से बच्चे का भविष्य संवर जाएगा | बच्चा कुछ बन जाएगा | यही वजह है की बारहवीं कक्षा में जब बच्चा पहुँचता है तो हर माता पिता की चिंताएं और बच्चे की चिंताएं बढ़ जाती है |
https://goo.gl/images/gLKqbr
 अक्सर बारहवीं कक्षा में माता पिता भी बच्चों से शुरुआत से दबाव बनाना शुरू कर देतें हैं बच्चों के लिए भी यह चिंता का विषय इसलिए होता है की बारहवीं के रिजल्ट के आधार पर ही उन्हें आगे के अपने करियर के बारे में निर्णय लेना पड़ता है | माता पिता की चिंता का विषय भी यही होता है | और यही वजह दबाव का कारण बनती है | लेकिन अक्सर लोग भूल जातें की जीवन में किसी एक लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाने से ज़िंदगी ख़त्म नहीं हो जाती है | 

https://goo.gl/images/Qkxqdr
यदि बारहवीं कक्षा में आपके अनुरूप सफलता नहीं भी मिल पाती है तो न बच्चे को निराश होना चाहिए न माता पिता को | आज इस कम्प्यूटर युग में विकल्पों की कमी नहीं है यदि आप एक क्षेत्र में सफल नहीं हो आप रहें हैं तो दूसरे क्षेत्र में कोशिश करें | आज के इस युग में पढाई लिखाई और अंको के प्रतिशत को प्राथमिकता दी जाती है | लेकिन यदि आप के पास धैर्य है, इच्छा शक्ति है, लगन है, परिश्रम करने की क्षमता है तो हौसला बनाये रखें | क्योंकि कम प्रतिशत अंकों वाले भी कई बड़ी बड़ी सफलताएं हासिल कर चुकें हैं | 

https://goo.gl/images/YS2NRb
आज दुनिया में ऐसे कई कामयाब लोग है जिन्होंने विद्यार्थी जीवन में साधारण अंक प्राप्त किये और अपने जीवन में अपनी लगन मेहनत के दम पर बड़ी बड़ी सफलताएं हासिल की है | इसलिए बारहवीं कक्षा में अच्छा परिश्रम करें अच्छे से अच्छा प्रयास करें लेकिन यदि किसी कारण वश माता पिता या बच्चा स्वयं अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो तनाव लेने की बिलकुल आवश्यकता नहीं है | निराश होने की आवश्यकता बिलकुल नहीं है | सिर्फ बारहवीं के परीक्षा परिणामों से यह साबित नहीं हो जाता की जीवन में आगे कुछ किया ही नहीं जा सकता | आगे कई विकल्प खुले हैं लक्ष्य निर्धारित करें और आगे की योजनाएं बनाये | किसी न किसी क्षेत्र में प्रयास करने से सफलता निश्चित प्राप्त होगी |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Father's day 2021 | फादर्स डे पर पिता को दे ये गिफ्ट | 6 नम्बर वाला सबसे अच्छा है |

बेटी हिंदुस्तान की

आधुनिक और प्राचीन जीवन का असमंजस