जापानी उम्र दराज महिलाओं की उम्र का राज है इकिगई

सायोनारा यानी नमस्ते जी हाँ जापानी भाषा में नमस्ते को सायोनारा कहा जाता है | यदि हम सीखना चाहे तो दुनिया में न जाने कितनी ऐसी बातें है जिनसे सीख ली जा सकती है | चाहे फिर वो जापान की बुजुर्ग महिलाये ही क्यों न हो ?

Third party image reference
जी हाँ इन उम्र दराज महिलाओ से सीखी जा सकती है जीवन जीने की अदभुद ललक | जापान के ओकिनावा टापू की महिलाओ का पॉप बैंड केबीजी 84 जिसने पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई है | 

Third party image reference
इस बैंड की खासियत यह है की यह बैंड महिलाओ का है | इस दूसरी बात यह की इनकी उम्र इसे और खास बना देती है | 80 वर्ष से 100 वर्ष तक की महिलाये पूरी ऊर्जा के साथ नाचती और गाती है | इस उम्र में शानदार नाच गाने का राज है ईकिगई |  जापानी भाषा में ईकिगई का मतलब है जीवन जीने की ललक |

Third party image reference
उचित खान पान और ईकिगई ही इन महिलाओ की लम्बी उम्र का राज है | एक खास तथा प्रेरणा दायक बात जापान में बुजुर्गो को बोझ नहीं समझा जाता बल्कि उन्हें धरोहर मान कर सहेज कर रखा जाता है | 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बेटी हिंदुस्तान की

आधुनिक और प्राचीन जीवन का असमंजस

मनुष्य एक प्राकृतिक उपहार है लेकिन मशीनी होता जा रहा है