प्रणब मुखर्जी ने क्या कहा आर एस एस के मंच से सभी को हुआ ताज्जुब

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बहुत ही अनुभवी तथा सुलझे हुए विचारो के व्यक्ति है| उन्होंने आर एस एस के कार्यक्रम में जाकर तथा राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाये और देश की एकता और अखंडता के लिए किये गए प्रयासो को जिस सूझबूझ से अपने उद्बोधन में व्यक्त किया उनके खिलाफ बबाल मचाने वालो को भी अपनी वाणी को विराम देना पड़ा |

https://goo.gl/images/foQ5Ay

जब हम वोट की राजनीति के लिए किसी भी दल से गठबंधन कर सकते है चाहे वह हमारा विरोधी ही क्यों न हो ऐसे में आर एस एस के कार्यक्रम में शामिल होकर देश की एकता और अखंडता की बात करने की कोई बिरला ही सोच सकता है| 

https://goo.gl/images/FijRXT
माननीय प्रणब मुखर्जी के इस प्रेरणा दायक संदेश से वो लोग हथ प्रभ रह गए जो राजनैतिक बिसात बिछाए बैठे थे | अब देश के सियासी लोग इस बात से प्रेरणा ले या न ले आम जनता को इस बात से प्रेरित होकर देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने में सहयोग देना चाहिए | 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Father's day 2021 | फादर्स डे पर पिता को दे ये गिफ्ट | 6 नम्बर वाला सबसे अच्छा है |

बेटी हिंदुस्तान की

आधुनिक और प्राचीन जीवन का असमंजस