महाराष्ट्र से आगरा आकर किया रक्तदान बचाई महिला की जान

लोगों के दिलों में जहाँ नफरत का जहर घुल रहा हैं लोग अपनी की मदद में पीछे हठ जाते हैं वहीँ महाराष्ट्र के विक्रम विश्रांत यादव निवासी तास गांव महाराष्ट्र तथा रविंद्र अशेतकर शिरड़ी महाराष्ट्र ने अपने गांव से 1800 किमी दूर बाई प्लेन आगरा पहुंचकर मथुरा निवासी महिला पूनम शर्मा को रक्त दान कर उनकी जान बचाई | 

Third party image reference
हुआ यूँ की गर्भवती पूनम शर्मा को OH+ ब्लड ग्रुप की आवश्यकता थी OH+ एक दुर्लभ ब्लड ग्रुप है | इस ब्लड ग्रुप के पूरे भारत में मात्र 226 लोग हैं | लोक हितम ब्लड बैंक के मैनेजर ने इस ग्रुप को लेकर रक्त दान संस्थाओं से संपर्क कर रक्तदाताओं की तलाश शुरू की | रक्तदान संस्थाओं के सहयोग से रक्तदाताओं से संपर्क शुरू किया गया जिसमे विक्रम विश्रांत यादव तथा रविंद्र अशेतकर रक्तदान के लिए सहमत हो गए | दोनों रक्तदाताओं ने पूनम शर्मा को रक्तदान कर उनकी जान बचाई | दोनों रक्तदाता तो बधाई के पात्र हैं ही साथ ही रक्तदान संस्थाओं के सदस्य भी साधुवात के पात्र हैं जिन्होंने अपना फर्ज बख़ूबी निभाकर एक महिला का जीवन बचाकर प्रेरणादायक काम किया | शाबाश 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बेटी हिंदुस्तान की

आधुनिक और प्राचीन जीवन का असमंजस

मनुष्य एक प्राकृतिक उपहार है लेकिन मशीनी होता जा रहा है