फिल्मों से प्रेरणा लेकर जीवन को जीना सीखा जा सकता है

फिल्मे चलचित्र सिनेमा हमारे जीवन को प्रतिबिम्बित करते है समाज का आईना दिखाते है समाज को दिशा देने में फिल्मो की अहम भूमिका होती है | फिल्मे मनोरंजन करती ही है पारिवारिक सामाजिक और देश भक्ति से ओत प्रोत फिल्मे लोगों के दिलो को छू जाती है | संदेश छोड़ जाती है प्रेरणा बन जाती है |
ये दस फिल्मे जो आपके लिए प्रेरणा दायक हो सकती है
1 अवतार

https://goo.gl/images/wv76w3
राजेश खन्ना शबाना आज़मी अभिनीत यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है एक स्वाभिमानी व्यक्ति की कहानी है जो विपरीत परिस्थितियों में अपने हौसले के दम पर संघर्ष कर झूठी शान और शौकत को चुनौती देकर सफलता की इबारत लिख डालता है |
2 गदर एक प्रेम कथा
सन्नी देओल , अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म भारत पाकिस्तान के विभाजन के समय लोगो के साथ क्या बीती, सियासत की वजह से एक आम आदमी पर क्या बीतती है और जब जुल्मो की इंतेहा हो जाती है तो एक सीधा साधा आदमी भी अपने प्रेम की खातिर पुरे मुल्क पर भारी पड़ सकता है कथा संवाद और अभिनय की दृष्टि से फिल्म दमदार है
3 बागवान
अमिताभ बच्चन , हेमा मालिनी के अभिनय तथा आज की पीढी की बदलती सोच की वजह से युवाओ को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए बूढ़े माता पिता के युवा जज्बात और एक दूसरे के प्रति प्रेम, लगाव और बच्चो द्वारा पैदा किया अलगाव फिल्म गजब का संदेश देने में सफल रही है |
4 शोले
अमिताभ, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी , संजीव कुमार ,अमजद खान जैसे कलाकारों के दमदार अभिनय ने फिल्म में दर्शको को इस कदर बांधे रखा की फिल्म को बार बार देखते हुए भी जी नहीं भरता | ऐसी फिल्मे शायद बहुत कम बन पाती है 1975 में फिल्म ने रिकार्ड तोड़ सफलता अर्जित की |
5 मैंने प्यार किया

https://goo.gl/images/AuFMqk
सलमान खान और भाग्य श्री की पहली फिल्म हर पति ऐसी ही पत्नी चाहता है | हर लड़की के लिए पति का स्वाभिमानी होना गर्व की बात होती है | सास बहु में तालमेल हो तो घर में सुख शांति रहती है कभी कभी दौलत के सामने दोस्ती के रिश्ते भी टूट जाते है और जब गरीब आदमी अपनी नेक नियति से चलता है तो दौलत को भी अपना सिर झुकना ही पड़ता है फिल्म हर लिहाज से उम्दा है |
6. हम आपके है कौन
सलमान खान माधुरी दीक्षित के साथ अन्य कलाकारों की इस फिल्म के लिए जितनी तारीफ की जाये कम है | किसी के परिवार में आने से खुशियाँ बढ़ती है जब खुशियाँ देने वाला ही अनायास चला जाता है तो परिवार के सदस्यो के साथ साथ- नौकर, चाकर, ड्राइवर तक उदास हो जाए तो समझिये उस शख्स की क्या अहमियत होगी | परिवार में त्याग की मिसाल आज कम ही देखने को मिलती है फिल्म को देखकर लगता है की हर परिवार में दुख तो ऐसे देखे जाते है लेकिन खुशियाँ क्यों नहीं ?
7. मालामाल वीकली
जीवन में हंसना बहुत महत्वपूर्ण है जब भी आप तनाव में हो कोई कॉमेडी फिल्म अवश्य देखें और परेश रावल, राजपाल यादव , असरानी , ओम पूरी जैसे कलाकारों द्वारा अभिनीत यह हास्य फिल्म हंसने और तनाव को दूर करने के लिए अवश्य देखें | 
8. तिरंगा

https://goo.gl/images/bvRRTr
 देश द्रोहियों पर बनी यह फिल्म नानापाटेकर और राजकुमार के अभिनय की वजह से भी खास है फिल्म देश भक्ति से ओत प्रोत है देश के दुश्मनो का मुकाबला रणनीति बनाकर किया जाए तो उनका ख़ात्मा निश्चित है | 
9. प्रतिबन्ध 
चिरंजीवी ,जूही चावला, अभिनीत यह फिल्म एक ईमानदार पुलिस अफसर की कहानी है | लाख प्रतिबंधों के बावजूद बदमाशों और गुंडों से मुकाबला कर आम जनता में पैदा बदमाशों के खौफ को दूर कर समाज को साफ सुथरा माहौल दिया जा सकता है | आवश्यकता है ईमानदार पुलिस अफसरों और जिम्मेदारी निभाने की | 
10. दंगल 

https://goo.gl/images/epBNJo
आमिर खान वो शख्स हैं जो अपने अकेले के दम पर भी फिल्म को 100 करोड़ क्लब में शामिल करवा सकतें हैं | बेटियों को आगे बढ़ने के लिए एक पिता को कई बातें सुननी पड़ती है लेकिन ऐसे कम ही लोग है जो इन बातों की परवाह किये बिना बेटियों को बेटों की तरह पालते हैं और उन्हें सफलता दिलाने में जी जान लगा देतें हैं | आमिर खान की यह फिल्म जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए बेटियों के लिए एक मिसाल है | 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बेटी हिंदुस्तान की

आधुनिक और प्राचीन जीवन का असमंजस

मनुष्य एक प्राकृतिक उपहार है लेकिन मशीनी होता जा रहा है