प्रभास की 5 वर्षों की कड़ी मेहनत और धैर्य का परिणाम है बाहुबली की सफलता
प्रभास के पिता सूर्यनारायण दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्माता थे | उनके चाचा कृष्णन राजू साउथ इंडियन फिल्मों के प्रसिद्ध अभनेता रहे हैं | पारिवारिक पृष्ठ भूमि फ़िल्मी होने के बावजूद प्रभास फिल्मों में नहीं आना चाहते थे | लेकिन उनके चाचा ने उन्हें फिल्मो के लिए प्रोत्साहित किया और तभी तमिल फिल्मों के जरिये प्रभास ने अपना एक मुकाम बनाया | उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में कई अवार्ड प्राप्त कर प्रसिद्धि प्राप्त की |
एस एस राजामौली के साथ उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों मे काम किया और यही से उन्हें एक अच्छे डायरेक्टर रूप में राजामौली का विश्वास प्राप्त हुआ | शायद बहुत कम लोग जानते हैं की प्रभास ने अजय देवगन के साथ जेक्सन फिल्म में केमियो किया था उस समय हिंदी फिल्मों के लिए प्रभास एक अंजाना नाम था | लेकिन 2015 में आई एस राजामौली की फिल्म बाहुबली ने फिल्म उद्योग में इतिहास रच दिया बाहुबली से एस राजमौली तथा प्रभास को बॉलीवुड फिल्मों में पहचान मिली | लोग प्रभास के दीवाने हो गए |
प्रभास की 5 वर्षों की मेहनत रंग लाइ | इन 5 वर्षों में प्रभास ने बाहुबली के लिए सब कुछ त्याग दिया था | और 5 वर्षों का लम्बा अरसा बाहुबली के नाम कर दिया था | उन्होंने इन 5 वर्षों में बाहुबली को अपना लक्ष्य बना लिया था | लगन ,कड़ी मेहनत और विश्वास के दम पर उन्होंने वो कर दिखाया जो किसी के लिए सपना हो सकता है | प्रभास ने यह साबित कर दिया की किसी भी काम को लक्ष्य मान कर धैर्य रखकर अपना सारा ध्यान लक्ष्य पर लगा दिया जाए तो सफलता निश्चित है | इन 5 सालो में उन्होंने अपनी शादी तक को टाल दिया |
प्रभास की सफलता यही नहीं रुकी बाहुबली 2 जो वर्ष 2017 में आई इस फिल्म ने दुनिया की सभी फिल्म इंडस्ट्रियों को हिलाकर रख दिया | क्योंकी बाहुबली 2 विश्व की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो चुकी थी | फिल्म के डायरेक्टर के पूर्ण विश्वास और टीमवर्क की वजह से प्रभास ने यह करिश्मा कर दिखाया | फिल्म में बाहुबली दिखने वाले प्रभास असल ज़िंदगी में बहुत मज़ाकिया हैं | उन्होंने कभी भी सेट पर किसी से तू तू मैं मैं नहीं की | तथा टीम के लोगो के साथ अच्छे समबन्ध बनाकर रखे | हमे भी फिल्म अभिनेता प्रभास के जीवन से प्रेरणा लेकर लगन ,मेहनत और धैर्य से लक्ष्य की और बढ़ना चाहिए सफलता निश्चित मिलेगी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।