दोस्ती, त्याग, नशा और कानून पर आधारित 5 फिल्मे जो समाज लिए प्रेरणा दायक है |


हम आपके  लिए लेकर आये है दोस्ती, त्याग, नशा और कानून पर आधारित कुछ   फिल्मे  जो समाज  लिए प्रेरणा दायक है इन फिल्मों से प्रेरणा लेकर लाया जा सकता है सामाजिक बदलाव



  1. दोस्ती -एक लंगड़े औरअंधे दोस्तों की दोस्ती की कहानी किस तरह दोनों अपंग होते हुए भी एक दूसरे से दोस्ती निभाते हैं दोस्ती की बेजोड़ कहानी है यह गीत संगीत बहुत ही उम्दा है 
  2. उपकार - परिवार में एकता बनाये रखना आज बहुत मुश्किल है परिवारों के बिखराव से जहां आज एकांकीपन,  पराया पन  को बढ़ावा मिला है जिससे परिवारों में खुशहाली समृद्धि प्रभावित हुई है और परिवारों की समृद्धि और खुशहाली से ही समाज और देश की एकता  खुशहाली और समृद्धि संभव है इसी विषय को लेकर मनोज कुमार की यह फिल्म आज के भारत की  समस्याओं को उजागर करती है प्रेरणादायक फिल्म है प्रसिद्द गीत- मेरे देश की धरती सोना उगले 
  3. जीवनधारा - जीवन लगातार चलने का नाम है जीवन में जैसा हम सोचते   है   अक्सर वैसा हो  नहीं पाता  है क्योकि हमारे साथ और भी कई लोग जुड़े होते है परिवार के एक व्यक्ति की गलत राह दूसरो की  ज़िम्मेदारी को बढ़ा देती  है और ज़िम्मेदार व्यक्ति अपनी खुशियों , इच्छाओं का त्याग करता रहता है लेकिन  कभी न कभी उसका भी मन जीवन को  जीना चाहता है लेकिन  मजबूरिओं में बंधकर जैसा वह  चाहता  है वैसा कर नहीं पाता है   रेखा ने इस फिल्म में एक ज़िम्मेदार बहन की भूमिका निभाई है परिवार की ज़िम्मेदारियाँ निभाते हुए वह अपनी खुशियों का त्याग करती है और जब भी ख़ुशी का मौका आता है कोई न कोई घटना ऐसी घटित होती है की उसे अपनी खुशियों को त्यागना पड़ता है यही जीवन धारा है राज बब्बर ने एक गैर ज़िम्मेदार भाई की भूमिका बखूबी  निभाई है परिवार के साथ देखने लायक प्रेरणादायक फिल्म है 
  4. अँधा कानून - कानून सबूत मांगता है चाहे सबूतों के आभाव में बेगुनाह को भी सजा भुगतनी पड़ती है आज भी न जाने कितने बेगुनाह हैं जो सबूतों के अभाव में सजा भुगत रहे हैं अपराधी बेख़ौफ़ होकर स्वतंत्र  घूमते हैं और ईमानदार व्यक्ति को उसकी सजा भुगतनी पड़ती है इसी वजह से लोगों का कानून से विश्वास उठ जाता है हताश होकर व्यक्ति  खुद गुनहगारों को सजा देने पर मजबूर हो जाते है हालाँकि कानून हाथ में लेना अच्छा नहीं है लेकिन जिस सफाई  से रजनीकांत ने कानूनों का प्रयोग  करके गुनहगारों को सजा दी है , कानून को भी सोचने पर मज़बूर करती है।  अमिताभ बच्चन ने भी अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान डाल दी है।  फिल्म के कुछ दृश्य बहुत ही मार्मिक हैं।  
       
     
  5. संजू संजय दत्त के जीवन पर बानी यह फिल्म नशे के दुष्परिणामों को तो बताती है ही साथ ही नशे की लत की वजह से परिवार वालों को दोस्तों को न जाने क्या क्या भुगतना पड़ता है जिसका एहसास इस फ़िल्मको देखने के बाद किया जा सकता है नशा शारीरिक आर्थिक और मानसिक परेशानी को बढ़ाता है फिल्म में संजू के किरदार में रणवीर कपूर ने शानदार अभिनय किया है दोस्त की भूमिका मे         का अभिनय भी खूब पसंद किया गया है कुल मिलकर संजू एक प्रेरणादायक फिल्म है यदि इन फिल्मों से आप प्रेरित हुए हो तो हमे कमेंट करे हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो like, share , follow करे 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Father's day 2021 | फादर्स डे पर पिता को दे ये गिफ्ट | 6 नम्बर वाला सबसे अच्छा है |

बेटी हिंदुस्तान की

आधुनिक और प्राचीन जीवन का असमंजस