हास्य अभिनेता के रूप में कादर खान गोविंदा की जोड़ी 80 - 90 के दशक में खूब हिट हुई है |
जाने माने अदाकार कादर खान का स्वास्थ्य आजकल ठीक नहीं चल रहा है |
अपने बॉलीवुड करियर में संवाद लेखक , खलनायक , चरित्र अभिनेता तथा हास्य अभिनेता के रूप में कादर खान ने खूब दाद पाई है |
हास्य अभिनेता के रूप में कादर खान गोविंदा की जोड़ी 80 - 90 के दशक में हिट हुई है |
उन्होंने गोविंदा के साथ दूल्हे राजा , साजन चले ससुराल , हसीना मान जाएगी, हीरो नंबर 1 , आँखे , राजा बाबू जैसी फिल्मे की |
दोनों की कॉमेडी की वजह से ये फिल्में जबरदस्त हिट हुई |दोनों ने इन फिल्मो में लोगो को खूब हंसाया
आज कदर खान की स्थिति बहुत नाज़ुक है वे बिना सहारे के चल फिर नहीं सकते |
उनके फेन्स चाहते हैं की वे फिर से बॉलीवुड की फिल्मों में नज़र आये लेकिन यह संभव नहीं लग रहा क्योंकि कादर खान भारत से बहार कनाडा में अपना इलाज करवा रहे हैं |
अब उनके स्वास्थ्य के लिए दुआएं ही की जा सकती है |
हास्य अभिनेता के रूप में कादर खान गोविंदा की जोड़ी 80 - 90 के दशक में हिट हुई है |
उन्होंने गोविंदा के साथ दूल्हे राजा , साजन चले ससुराल , हसीना मान जाएगी, हीरो नंबर 1 , आँखे , राजा बाबू जैसी फिल्मे की |
दोनों की कॉमेडी की वजह से ये फिल्में जबरदस्त हिट हुई |दोनों ने इन फिल्मो में लोगो को खूब हंसाया
आज कदर खान की स्थिति बहुत नाज़ुक है वे बिना सहारे के चल फिर नहीं सकते |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।