किसी घटना से भयभीत हो तो उससे भागो मत पलटो और सामना करो - स्वामी विवेकानंद
डर का सामना करने की हिम्मत यदि हो तो डर को ख़त्म किया जा सकता है अधिकतर समस्याएं हमारे सामने डर की वजह से खड़ी रहती है हम उनका आगे बढ़ के सामना करने की बजाये पीछे हटते हैं और दूर भागते हैं
स्वामी विवेकानंद के जीवन की ऐसी ही एक प्रेरक घटना जिसने उनके मन से डर को दूर भगाया
एक बार स्वामी जी बनारस के एक मंदिर से बहार निकले तभी कुछ बंदरों ने उन्हें घेर लिया बंदर उनके नज़दीक आने लगे स्वामी जी बंदरों से डर कर पीछे भागने लगे बंदरों ने उन्हें काफी दूर तक भगाया तभी एक सन्यासी ने उन्हें रोका और कहा पीछे मत भागो रुको और इनका सामाना करो स्वामी जी पूरे आत्मविश्वास और हिम्मत से बंदरों की तरफ आगे बढ़ने लगे ऐसा करते ही सभी बंदर भाग खाए हुए स्वामी जी को सीख मिली की यदि तुम किसी घटना से भयभीत हो तो उससे भागो मत पलटो और सामना करो
जीवन में समस्याएं रोज आती है उनसे भागने की जगह उनका सामान करने वाले कभी न कभी समस्या का हल निकल ही लेते हैं और प्रसन्नतापूर्वक अपना जीवनयापन करते हैं
जो समस्या आने से डरते हैं उनसे दूर भागते हैं वे उन समस्याओं से दबे रहते हैं और समस्याओं का अम्बार खड़ा कर लेते हैं इसलिए किसी भी घटना से डरने की बजाय उसका सामना करे |
एक बार स्वामी जी बनारस के एक मंदिर से बहार निकले तभी कुछ बंदरों ने उन्हें घेर लिया बंदर उनके नज़दीक आने लगे स्वामी जी बंदरों से डर कर पीछे भागने लगे बंदरों ने उन्हें काफी दूर तक भगाया तभी एक सन्यासी ने उन्हें रोका और कहा पीछे मत भागो रुको और इनका सामाना करो स्वामी जी पूरे आत्मविश्वास और हिम्मत से बंदरों की तरफ आगे बढ़ने लगे ऐसा करते ही सभी बंदर भाग खाए हुए स्वामी जी को सीख मिली की यदि तुम किसी घटना से भयभीत हो तो उससे भागो मत पलटो और सामना करो
जीवन में समस्याएं रोज आती है उनसे भागने की जगह उनका सामान करने वाले कभी न कभी समस्या का हल निकल ही लेते हैं और प्रसन्नतापूर्वक अपना जीवनयापन करते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।