दरारे डालने वालों से सावधान रहें|

यदि मकान में दरार पड़ जाए तो नीव तक हिलने लगती है | दरारे बड़े से बड़े मकान को धराशाई कर देती है | दर्पण में यदि दरार पड़ जाए तो हमारा चेहरा विकृत नजर आता है | सोच कर देखे दोस्ती में दरार पड़ जाए , परिवार में दरार पड़ जाए, रिश्तो में दरार पड़ जाए, तो क्या यह दरारे बड़ी चिंता का विषय नहीं होना चाहिए ? 
https://goo.gl/images/tsd2P2




जिस तरह मकान में पड़ी दरारे मकान की नींव को हिला देती है उसी तरह परिवार में या रिश्तों में पड़ी दरारें हमारी सुख शांति को भंग करती है |समाज और देश में पड़ी दरारें देश की एकता अखंडता के लिए खतरा होती है | दुनिया में अधिकतर लोग दरारे डालने का काम कर रहे हैं दरारे पाटने का काम बहुत कम लोग कर पा रहे हैं | 
https://goo.gl/images/QZ2Dct


 लोग अपने स्वार्थ के लिए परिवारों में दरार डालने की कोशिश करते हैं | पड़ोसियों में दरार डालने की साजिश करते हैं दोस्ती में दरार डालने के लिए षड्यंत्र रचते हैं |देश और समाज में जाति धर्म के नाम पर दरारे डाली जाती है | इन दरारों की वजह से मतभेद होते हैं,लड़ाई झगडे होते हैं ,दंगे तक हो जाते हैं |  
https://goo.gl/images/2KjXgz


 बड़े-बड़े बिजनेस धराशाही हो जाते हैं , परिवार बिखर जाते हैं ,राजनीतिक अस्थिरता आ जाती है | दरारे आर्थिक मानसिक शारीरिक नुकसान पहुंचाती है | इसलिए दरारे डालने वालों से सावधान रहें| देश की खुशहाली और परिवार की सुख शांति बनाए रखने के लिए साजिशों ,षड्यंत्रों को समझने की कोशिश करना आवश्यक है |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Father's day 2021 | फादर्स डे पर पिता को दे ये गिफ्ट | 6 नम्बर वाला सबसे अच्छा है |

बेटी हिंदुस्तान की

आधुनिक और प्राचीन जीवन का असमंजस