हर व्यक्ति के जीवन में दुख और खुशियां आती है और दोनों को बांटना जरूरी होता है

हर व्यक्ति के जीवन में दुख और खुशियां आती है | और दोनों को बांटना जरूरी होता है | खुशियां बाटेंगे तो दुगनी होगी वही दुख बाँटेंगे तो आधे रह जाएंगे | लेकिन सवाल यह उठता है कि इन्हें किस तरह से बांटे की खुशियां दुगनी यानी बढ़ जाए और दुख बांटे तो आधे रह जाऐ|जब हम खुश होते हैं तो हम हमारी खुशियों में सभी को शामिल करना चाहते हैं | लेकिन हम भूल जाते हैं कि कितने लोग हमारी खुशी को बर्दाश्त कर रहे हैं | खुशियां हर किसी को बर्दाश्त नहीं होती है खुशियां बांटे अवश्य लेकिन ऐसे लोगों से सतर्क रहें जो चापलूस हो ,जो वक्त के साथ पलड़ा बदलते हो ,जो मनभेद रखते हो , जो बदले की भावना रखते हैं दुःख और खुशियों से रिश्ते प्रभावित होते है 
https://goo.gl/images/iQwgqd



 ऐसे लोग हर राष्ट्र, समाज और परिवार में मिलते हैं ऐसे लोगों का तिरस्कार नहीं करें | उनके मान सम्मान में उन्हें कमी महसूस नहीं होने दें | उन्हें कभी महसूस नहीं होने दे कि खुशियां उनके जले पर नमक छिड़कने के लिए मनाई जा रही है|खुशियां बांट कर दुगनी करने के लिए हर ईमानदाराना प्रयास करें | ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिसमें खुशियां गम में बदल जाए |जो दिल से खुशियों  में शामिल होते है या जिन्हे हम दिल से कुशियो में शामिल करते है उन्ही से हमारे रिश्ते बनते है वरना  कहने को तो सारी  दुनिया से  हमारा रिश्ता होता है रिश्तो की गहराई का पता खुशियों में भी लगाया जा सकता है | 
https://goo.gl/images/RKqqPh




 यह तो रही खुशियों की बात दुख को बांटने में भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है | खुशियों में चाहे हम हर किसी को शामिल कर ले लेकिन दुख हमें हर किसी के साथ नहीं बांटना चाहिए यदि हम दुख हर किसी के साथ बाटेंगे तो हो सकता है दुख घटने के बजाए बढ़ जाए| जब दुःख बँट जाते है तो शरीर को बड़ा सकून मिलता है | शरीर का बोझ कम हो जाता है | अब सवाल यह है कि दुख किस तरह के लोगो में बाँटे ?खुशियों को बांटना आसान होता है| दुखो को बांटना थोड़ा मुश्किल होता है| क्योंकि खुशियों में हर कोई शामिल होना चाहता है लेकिन दुख में शामिल होने वाला ही असली खुशी देने वाला होता है | रिश्तो  की असलियत का असली अंदाजा हमे मुसीबत या दुःख आने पर ही चलता है | 
https://goo.gl/images/QeLBwM

 इसलिए दुखो को उन लोगों से बांटें जो दुखों को खुशियों में बदलने की क्षमता रखते हैं, उन लोगों से शेयर करें जो आपके मन को पढ़ सकते है, उन लोगों से बाँटे जिन्होंने कभी आपके दिल को छुआ है, उन लोगो से बाँटे जिन्होंने दुःख उठाते हुए भी कभी यह एहसास नहीं होने दिया हो कि वह दुखी है, उन लोगों से बाटे जिन्होंने दुखो के पहाड़ों को फूलो के ढेरो में बदलकर खुशियों का चमन महकाया हो , जिन्होंने जहर को अमृत में बदलकर पिया हो , ऐसे लोगों से दुख अवश्य शेयर करें जो किसी जानवर के दुखी होने पर उसकी मदद को तैयार हो जाते हैं | दुःख  बंटने पर ही रिश्तो की मजबूती पता चलती है | 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बेटी हिंदुस्तान की

आधुनिक और प्राचीन जीवन का असमंजस

मनुष्य एक प्राकृतिक उपहार है लेकिन मशीनी होता जा रहा है