आमिर खान की पाँच सर्वश्रेष्ठ फ़िल्में जो समाज के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हो सकती है
आमिर खान ने अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत फिल्म क़यामत से क़यामत तक से की थी और उसके बाद आमिर खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा ये है आमिर खान के कॅरियर की बेहतरीन पांच फिल्में|
1. दिल
फिल्म की कथा प्रेम कहानी पर आधारित है मधुर संगीत ,संवाद ,फिल्मांकन और कहानी की वजह से फिल्म आमिर खान की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में शामिल है |
2. लगान
ग्रामीण पृष्ठ भूमि और देश भक्ति के साथ खेल भावना पर आधारित ये फिल्म भी आमिर खान की सवश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है |
3. थ्री इडियट्स
आज की शिक्षा व्यवस्था पर कटाक्ष करती यह फिल्म लोगो तक यह सन्देश पहुँचाने में कामयाब रही की शिक्षा का अर्थ सिर्फ डिग्री लेना और अनुशासित होना ही नहीं बल्कि अनुशासित और शिक्षित होने के बाद मानवीय मूल्यों की पहचान होना भी आवश्यक है |
4. पी. के.
अंधविश्वासों और रूढ़ियों पर आधारित पी. के. फिल्म सभी धर्मों के लोगो तक यह सन्देश पहुंचाने में कामयाब रही की आम जनता को लोग धर्म और अंधविश्वासों के नाम पर किस तरह बहकाते हैं |
5. दंगल
एक ऐसी सफल फिल्म जिसमें एक पिता ने अपनी बेटियों को कामयाबी दिलाने के लिए समाज के लोगों की परवाह किये बगैर बेटियों को बेटों का दर्ज़ा देकर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी बनाने में अपने पिता होने का पूरा फ़र्ज़ अदा किया |
https://goo.gl/images/1pk8rT |
आमिर खान की ये पांच फ़िल्में प्रेम करने वालों के लिए प्रेरणा स्रोत है| देश भक्ति और खेल भावना की मिसाल है| शिक्षा के साथ मानवीय मूल्यों की अहमियत दर्शाती है | धार्मिक आडम्बरों से ऊपर उठने के लिए प्रेरित करती है | बेटियों के प्रति समाज की सोच बदलती है | हालाँकि आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ठग्स ऑफ़ इंडिया फ्लॉप हुई है लेकिन इससे आमिर खान की क्षमताओं को काम नहीं आंका जा सकता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।