छोटी छोटी सफलताओ से ही बड़ी सफलताएं हासिल की जाती है
सफलता के मायने हर व्यक्ति के लिए अलग अलग होते है कोई रिश्तो की सफलता को सफलता कहता है | कोई व्यवसाय में सफल होने को | कोई बच्चो की सफलता चाहता है कोई सच्चो की | कोई अपने मान सम्मान प्रतिष्ठा को सफलता मानता है, किसी के लिए अपने शोक को पूरा करना सफलता है | कोई प्रसन्ता पूर्वक सुखी दाम्पत्य जीवन जीने को सफलता मानता है | लेकिन इन सब में एक बात बहुत कॉमन है वह यह कीआज आधुनिकता की इस चकाचोँध में पैसा कमाने को लोग बहुत बड़ी सफलता मान रहे है | जबकि पैसा कमा लेने से बड़ी सफलता है कमाए गए पैसे को तथा पैसे के साथ स्वयं को सुरक्षित रख पाना |
https://images.app.goo.gl/8ibpLDgh8ZSzvJSa6 |
पैसा कमा लेने से ज्यादा मुश्किल काम है पैसा कमा लेने के बाद आने वाली समस्याओं का सामना करना | क्यों की इसके बाद सच्चे दोस्त बना पाना बड़ा कठिन होगा हाँ सच्चे दुश्मन बनाने में आप बहुत बड़ी सफलता हासिल कर लेंगे | वास्तव में सफलता का विश्लेषण कर पाना बड़ा जटिल काम है | क्योकि हर कोई बड़ी सफलता हासिल करने को सफलता मानता है और इसी क्रम में हम बड़े सफल लोगों से तुलना कर छोटी सफलताओं को असफलता मानने की भूल कर बैठते है | और छोटी - छोटी सफलताओं को एक सिरे से नकारते चले जाते है | यह भूलकर की छोटी- छोटी सफलताओ से ही बड़ी सफलताएं हासिल की जाती है |
https://images.app.goo.gl/sVntPaq1mqJVWfvy5 |
जिन लोगो ने बड़ी सफलताएं अर्जित की है छोटे- छोटे कदमों से चलकर ही वो लोग मंजिल पर पहुंचे है | वास्तव में अपने अपने कार्य क्षेत्र में हर व्यक्ति सफल होता है | परन्तु दूसरो के बड़े नाम और बड़े काम से तुलना करके या तो हम खुद ही अपने आप को असफलता की श्रेणी में खड़ा कर लेते है | या फिर दूसरे लोग समय से पहले ही हमारा मनोबल तोड़कर हमे असफलता का रास्ता दिखा देते है | इसलिए यदि बड़ी सफलता हासिल करना चाहते है तो अपना मनोबल नहीं टूटने दे लगातार और लम्बे समय तक प्रयासरत रहे |
https://images.app.goo.gl/y2HJ7pU3vxDvc3za6 |
यदि आप आने प्रयासों को लगातार अंजाम दे रहे है और यदि उसमे छोटी ही सही परन्तु लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहे है तो यह अग्रसर होना ही आपकी सफलता है | जो एक न एक दिन बड़ी सफलता में परिवर्तित होगी | वो चाहे आपकी घर गृहस्थी में हो, कार्य स्थल पर हो ,सामाजिक कार्य में हो या आपकी रूचि के किसी भी कार्य में हो आपकी सफलता में आपके धैर्य, लगातार मेहनत, समय का प्रबंधन ,सकारात्मक सोच और लक्ष्य का योगदान महत्वपूर्ण होता है इसलिए बड़ी सफलता चाहते है तो इन्हे अवश्य सुनिश्चित करे | और एक बात और याद रखे सिर्फ पैसा कमा लेना ही बड़ी सफलता नहीं है | क्योंकि सफलता पैमाना बिलकुल भी व्यवहारिक नहीं है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।