जीवन में पैसे कमाने के साथ साथ रिश्ते कमाना भी जरूरी है
आज हम जीवन का मतलब नहीं समझ पा रहे है | हम जीवन जी जरूर जी रहे है लेकिन जीवन का अर्थ समझे बिना | पैसा जीवन जीने के लिए जरूरी है लेकिन हम पैसा कमाने के लिए जीवन जी रहे है | शिक्षा जीवन को सुधरने के लिए ली जाती है | लेकिन हम शिक्षा भी सिर्फ पैसा कमाने के लिए ले रहे है | रिश्ते नाते जीवन के अभिन्न अंग होते है जीवन जीने के लिए इनकी अहमियत होती है लेकिन इन्हे भी हम धन दोलत और पैसो के लिए ही निभा रहे है | जीवन में पैसे कमाने के साथ साथ रिश्ते कमाना भी जरूरी है
स्वस्थ रहना हमारे जीवन जीने के लिए निहायत ही आवश्यक है लेकिन हम हमारे स्वस्थ का ध्यान रखे बिना हमारे शरीर का इस्तेमाल भी पैसा कमाने के लिए कर रहे है | पैसा कमाने के लिए हम इस शरीर को पूरा निचोड़ कर रख देते है इसका एक एक कतरा हम पैसा कमाने में इस्तेमाल कर रहे है | यह सही है की इस आधुनिक जीवन शैली में पैसा कमाना आवश्यक है, पैसा बहुत कुछ है ,लेकिन सब कुछ नहीं जीवन जीने के लिए पैसा कमाइये | पैसा कमाने के लिए जीवन मत जिए | यह पैसा ही मान सम्मान और प्रतिष्ठा को बनाता और बिगड़ता है | रिश्ते नाते और स्वास्थ को बनाने बिगाड़ने में इसका ही योगदान महत्वपूर्ण होता है | यह पैसा ही है जो अपराध करने और न करने के लिए प्रेरित करता है | यह पैसा ही हमे ईमानदार और बेईमान साबित करता है | इस पैसे से ही हमारी लालची और कंजूस प्रवृति का पता चलता है |
स्वस्थ रहना हमारे जीवन जीने के लिए निहायत ही आवश्यक है लेकिन हम हमारे स्वस्थ का ध्यान रखे बिना हमारे शरीर का इस्तेमाल भी पैसा कमाने के लिए कर रहे है | पैसा कमाने के लिए हम इस शरीर को पूरा निचोड़ कर रख देते है इसका एक एक कतरा हम पैसा कमाने में इस्तेमाल कर रहे है | यह सही है की इस आधुनिक जीवन शैली में पैसा कमाना आवश्यक है, पैसा बहुत कुछ है ,लेकिन सब कुछ नहीं जीवन जीने के लिए पैसा कमाइये | पैसा कमाने के लिए जीवन मत जिए | यह पैसा ही मान सम्मान और प्रतिष्ठा को बनाता और बिगड़ता है | रिश्ते नाते और स्वास्थ को बनाने बिगाड़ने में इसका ही योगदान महत्वपूर्ण होता है | यह पैसा ही है जो अपराध करने और न करने के लिए प्रेरित करता है | यह पैसा ही हमे ईमानदार और बेईमान साबित करता है | इस पैसे से ही हमारी लालची और कंजूस प्रवृति का पता चलता है |
https://images.app.goo.gl/VBgXHBWZJBrR5ZX28 |
इसलिए पैसा कमाये परन्तु अपने रिश्तो मान सम्मान और स्वास्थ को दांव पर लगाए बिना | यह हमारी गलत फहमी है की ईमानदारी से पैसा नहीं कमाया जा सकता ईमानदारी से कमाया स्वास्थ ईमानदारी से कमाए रिश्ते ईमानदारी से कमाया गया मान सम्मान वक्त आने पर पैसो की बरसात कर सकते है | वंही बेईमानी से बनाये रिश्ते नाते मान सम्मान वक्त आने पर स्वास्थ को भी बिगाड़ कर रख देते है | इसलिए बिना तनाव लिए पैसा कमाए पैसो का सदुपयोग करे दुरूपयोग नहीं | लोगों को पैसे से नहीं झुकाये बल्कि विनम्रता और अपने व्यवहार से से नवाए | पैसे से ईमान खरीदा जा सकता है इंसान नहीं | पैसा भौतिक सुख सुविधा तो दे सकता है मन की सुख शांति और चैन की नींद नहीं दे सकता | पैसा दवा दारू दोनों दे सकता है लेकिन दुआ नहीं दे सकता | दुआ इस पैसे से तब ही मिल सकती है जब यह किसी बीमार लाचार या जरूरत मंद के काम आये |
https://images.app.goo.gl/HLmWuctdutURWPjg6 |
लेकिन अफ़सोस तो इसी बात का है के आज अच्छे अच्छे करोड़पति भी पैसा कमाने को अपनी मजबूरी ,लाचारी, और जरूरत बता रात दिन इसी सोच में लगे हुए है की पैसा कैसे कमाया जाये | और यही पैसा कमाने की हवस अमीरी और गरीबी के विवादों को जन्म देती | है विवाद अमीरी ग़रीबी का नहीं होना चाहिए विवाद तो अमीर और ग़रीब दोनों के कर्तव्यों के निर्वहन का होना चाहिए | जब बात दोनों के कर्तव्यों की होगी तो अमीरी गरीबी कभी बाधा नहीं बनेगी | पैसा कमाए जरूर परन्तु रिश्ते भी कमाना जरूरी है जीवन में कई ऐसी घटनाये देखने को मिली है जब किसी अमीर व्यक्ति के समय के फेर ने उसे गरीबी का जीवन जीने पर मजबूर किया है कई बार किसी गरीब की मेहनत ने उसे अमीरी का स्वाद चखाया है | फिर क्यों हम अमीरी गरीबी के विवादित मायाजाल में उलझे हुए है | जब कोई रईस गरीबी का जीवन जीने को मजबूर होगा तो वह अपने आप को किस पाले में रखेगा या किसी गरीब के जीवन में अमीरी ने दस्तक दे दी तो वह अपने आप को कहाँ खड़ा करेगा सोचिए |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।