मन भी प्रकृति का उपहार है जीवन जीने के लिए इसे प्रदूषित होने से बचाना जरूरी है

जिस तरह से जल प्रदूषण वायु प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण  हमारे जीवन को  प्रभावित  कर रहे हैं  हमारे जीवन के लिए खतरनाक है    उसी तरह का एक खतरनाक प्रदूषण एक  और भी  है जो हमारे जीवन  को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है  और वो  है मन प्रदूषण  हमारे मन का  प्रदूषित होना हमारे लिए   परिवार  के लिए   समाज के लिए अन्य प्रदूषणों के समान ही खतरनाक है परन्तु हम इसको भी अनदेखा कर  रहे हैं  | 
https://images.app.goo.gl/DmHGnsgifJt4Yzt5A


हम सभी तरह के प्रदूषणों के अंजाम से वाकिफ  हो  चुके हैं परंतु आज भी हम जागरूकता की सिर्फ बातें ही करते  आए हैं जब बारी आती है तो या तो हमारे पास समय नहीं होता है या फिर हम दूसरों पर आरोप लगाकर हमारी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास करते हैं और प्रदूषण की समस्या को हल करने में अपना योगदान नहीं देते हैं इसी वजह से यह प्रदूषण की समस्या हमारे जीवन के लिए खतरनाक हो चुकी है |


https://images.app.goo.gl/gGvFvEYpviBCDtr89




ठीक उसी प्रकार मन प्रदूषण भी हमारे परिवारों के लिए खतरनाक हो चुका है समझते सब है मानते सब है परंतु अमल करने के वक्त सभी अपने मन को पाक साफ़ बताकर दूसरो की तरफ उंगली उठा देते हैं और दूसरों के मन को गंदा बता देते हैं जबकि हमारे मन में कितना प्रदूषण है यह हमें पता ही नहीं चल पाता है ना ही हम इसके कारणों तक पहुँचते है
https://images.app.goo.gl/FYAZ8Fnm1sycj1ei8



गुस्सा अहम कुंठा नफरत यह हमारे मन को प्रदूषित किए हुए हैं यदि आप इनमें से किसी का भी बोझ अपने मन पर डाले हुए हैं तो उस बोझ को उतारिए आपका मन इन्हीं की वजह से प्रदूषित है जो आपके लिए तो खतरनाक है ही परिवार और समाज के लिए और भी ज्यादा खतरनाक है | जिस तरह जल प्रदूषण की वजह से पीने लायक पानी का संकट खड़ा हो चुका है वायु प्रदूषण की वजह से साँस लेना मुश्किल हो चुका है ठीक उसी प्रकार मन के प्रदूषण की वजह से रिश्तो में प्रेम बनाये रखना मुश्किल हो गया है | रिश्तों को पाना चाहते है तो प्रकृति की किसी भी चीज को बिगड़ना उचित नहीं है हमारा मन भी प्रकृति का उपहार है जीवन जीने के लिए इसे प्रदूषित होने से बचना जरूरी है जल और वायु की तरह मन को भी शीतल स्वच्छ शुध्द व् पवित्र रखना बहुत जरूरी है |

https://images.app.goo.gl/fLdfEiUNgHyqJUKZ6

लेख आपको कैसा लगा अपने अमूल्य सुझाव हमे अवश्य दे आर्टिकल यदि पसंद आया हो तो like , share,follow करें |  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Father's day 2021 | फादर्स डे पर पिता को दे ये गिफ्ट | 6 नम्बर वाला सबसे अच्छा है |

बेटी हिंदुस्तान की

आधुनिक और प्राचीन जीवन का असमंजस