लता मंगेशकर के इस गीत ने चमका दी रानू मंडल की किस्मत
कहा जाता है की किस्मत साथ नहीं देती लेकिन जब देती है तो छप्पर फाड़ कर देती है रानू मंडल की जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही हुआ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गाया गया लता मंगेशकर का यह गीत एक प्यार का नगमा है मोजो की जवानी है जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है रानू मंडल की कहानी भी कुछ और नहीं बल्कि तेरी मेरी कहानी ही है |
|
https://images.app.goo.gl/KBpsCHAmuKnBmaAn6 |
किस्मत ने साथ दिया कला के एक पारखी ने उसकी कला को पहचाना वो भी एक आम इंसान ही है जिसने वीडियो बनाया और जनता ने भी एक कलाकार का पूरा साथ दिया वीडियो वाइरल हुआ और महान संगीतकार हिमेश रेशमिया जी ने भी एक कलाकार के प्रति अपना फर्ज निभा कर इस बात को साबित कर दिया की कला एक कुदरत का करिश्मा है वो चाहे अमीर के पास हो या गरीब के उसकी कद्र जरूर करनी चाहिए |
|
https://images.app.goo.gl/Sae71azL4mhVgQvg6 |
दोस्तों यह जीवन एक प्यार का नगमा ही है यह जिंदगी कुछ भी नहीं रानू मंडल जैसी और भी प्रतिभाओं की हो सकती है | जो गुमनामी के अँधेरे में छिपी है आवश्यकता है उन्हें हिमेश रेशमिया जी जैसे संगीत के कद्रदान और अतीन्द्र चक्रवर्ती जैसे जिम्मेदार नागरिको की और इस जनता जनार्दन की जिससे बड़ा इन्साफ कोई कर नहीं सकता |
|
https://images.app.goo.gl/ahaMsAreLVJiihT36 |
ये रानू मंडल की आवाज जनता की आवाज है जनता यदि चाहे तो क्या नहीं हो सकता जनता यदि चाहे तो राम राज्य आ सकता है | जनता यदि चाहे तो परिवारों में एकता हो सकती है समाज को बदला जा सकता है और इस सबके लिए करना क्या है वायरल करना है हर उस काम को जो परिवार के हित में है समाज के हित में है मजहब के हित में है इंसानियत के हित में है |
|
https://images.app.goo.gl/LP6ksNh2iGCM9R9Q9
लेख आपको कैसा लगा अपने अमूल्य सुझाव हमे अवश्य दे आर्टिकल यदि पसंद आया हो तो like , share,follow करें |
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।