महिला बनी करोड़पति, यह है चौंकाने वाला सच
केबीसी के ग्यारवें सीजन की पहली करोड़पति बनी यह महिला
चौंकाने वाला सच
स्कूल में बच्चों के लिए मिड डे मील बनाती है बबिता तड़े |
1500 रुपया महीना कमाती है बबिता |
सात करोड़ के सवाल का जवाब भी पता था बबिता को |
ग्रेजुएट है बबिता घरेलू कारणों से पढ़ाई बीच में में ही छोड़नी पड़ी |
घर पर ही समाचार पत्रों तथा टीवी चेनल्स के माध्यम से जानकारी जुटाकर पहुंची है इस मुकाम तक |
बबिता और उनके परिवार को इस सफलता के लिए और उनके परिश्रम के लिए बहुत - बहुत शुभकामनाये |
https://images.app.goo.gl/y67zRZ47TMhwF4HA8 |
उतार चढ़ाव हर व्यक्ति के जीवन में आते है लगन, धैर्य , मेहनत उसकी किस्मत बदलते है | इसका जीता जागता उदाहरण हाल ही में देखने को मिला | जब बबिता तड़े ने कौन बनेगा करोड़पति की हाट सीट पर बैठ कर एक करोड़ रूपये के लिए मेगा स्टार अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवाल का सही जवाब दे दिया | सही जवाब देकर बबिता तडे केबीसी के ग्यारवें सीजन की पहली महिला करोड़पति बन गई | लेकिन इस बात से बबिता के जीवन संघर्ष के कई सच सामने आये | केबीसी के ग्यारवें सीजन की पहली करोड़पति बनी
बबिता तड़े
बबिता तड़े
https://images.app.goo.gl/gBnfoKdhj2nrNPCR9 |
चौंकाने वाला सच
स्कूल में बच्चों के लिए मिड डे मील बनाती है बबिता तड़े |
1500 रुपया महीना कमाती है बबिता |
सात करोड़ के सवाल का जवाब भी पता था बबिता को |
ग्रेजुएट है बबिता घरेलू कारणों से पढ़ाई बीच में में ही छोड़नी पड़ी |
घर पर ही समाचार पत्रों तथा टीवी चेनल्स के माध्यम से जानकारी जुटाकर पहुंची है इस मुकाम तक |
सरकारी स्कूल में चपरासी है बबिता के पति इस पैसे से पति की इच्छाए पूरी करना चाहती है बबिता |
बबिता और उनके परिवार को इस सफलता के लिए और उनके परिश्रम के लिए बहुत - बहुत शुभकामनाये |
https://images.app.goo.gl/4G2aoyuMcB6c4eZ2A |
लेख आपको कैसा लगा अपने अमूल्य सुझाव हमे अवश्य दे आर्टिकल यदि पसंद आया हो तो like , share,follow करें |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।