दिसंबर 2019 में आने वाली नई हिंदी फ़ीचर फिल्में
आने वाली नई फिल्मों का इन्तजार सभी को रहता है | आज हम आपके लिए लाये है दिसंबर 2019 में आने वाली कुछ नई फिल्में | दिसंबर माह में आप संजय दत्त, अक्षय कुमार ,सलमान खान , अर्जुन कपूर जैसे अभिनेताओं की फिल्मों का आनंद ले सकेंगे वहीं अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर, रानी मुखर्जी, सोनाक्षी सिन्हा, करीना कपूर , किआरा आडवाणी जैसी तारिकाओं की अदाकारी का लुफ्त भी ले सकेंगे |
दिसंबर 2019 में आने वाली नई हिंदी फ़ीचर फिल्में
तारीख नाम फिल्म निर्देशक कलाकार
1 दिसंबर 06 पानीपत आशुतोष गोविरकर संजय दत्त ,अर्जुन कपूर
कीर्ति सोनम , कबीर बेदी
https://images.app.goo.gl/SAq9kdaiBk4gcSg56 |
2 दिसंबर 06 पति पत्नी और वो मुद्द्सर अजीज कार्तिक आर्यन ,अनन्या पांडे
भूमीपेडनेकर
3 दिसंबर 13 मर्दानी 2 गोपी पुरथरान रानी मुखर्जी, विक्रम सिंह चौहान
https://images.app.goo.gl/2xoMB7cd2zH5Azcm9 |
4 दिसंबर 20 दबंग 3 प्रभु देवा सलमान खान , सोनाक्षी सिन्हा
https://images.app.goo.gl/eV89ReA7s7Hvw1Z46 |
5 दिसंबर 23 गुड़ न्यूज राज मेहता अक्षय कुमार , करीना कपूर ,
किआरा आडवाणी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।