motivational life changing idea सोच बदलो स्वर्ग पाओ
motivational life changing idea सोच बदलो स्वर्ग पाओ
यदि आप भी चाहते है अपनी life change करना तो इस motivational life changing idea सोच बदलो स्वर्ग पाओ को एक बार जरूर पूरा पढ़े निश्चित रूप से स्वर्ग के द्वार आज से ही आपका इंतजार करेंगे |कहा जाता है घर एक मंदिर होता है और मंदिर में ही इंसान को सुख शांति मिलती है | घर ही ऐसा मंदिर होता है जहां हमारी भावनाये पल्लवित होती है , फलती फूलती है | भावनाओं का घर की सुख शांति में महत्व पूर्ण रोल होता है |
भावनायें हमारे जीवन से जुडी होती है | कहीं वो बचपन से जुडी होती है, कहीं रिश्तों से, अतः परिवार के हर सदस्य की जिम्मेदारी बनती है कि एक दूसरे की भावनाओं को समझे, उनकी कद्र करें, एक दूसरे से जुडी भावनाओं की कद्र करना बहुत जरूरी होता है |
अक्सर घर परिवार में भावनाओं की अनदेखी कर दी जाती है | याद रखें घर वही स्वर्ग होता है जहां भावनाओं की कद्र की जाती है | इसलिए घर को मंदिर बनाना चाहते है, घर में सुख शांति सकून चाहते है तो भावनाओं की कद्र करना सीखें | motivational life changing idea सोच बदलो स्वर्ग पाओ
https://images.app.goo.gl/4reHmTNdLEomDo778 |
जिन घरो में परिवार के सदस्यों के बीच एक - दूसरे से प्यार मोहब्बत होती है, एक दूसरे का सम्मान होता है, एक दूसरे की बात को तवज्जु दी जाती है, एक दूसरे की हिम्मत बढाई जाती है, एक दूसरे से अपनापन होता है , एक दूसरे के लिए दिलो में जगह होती है ,खुले दिल से तन- मन- धन का का समर्पण होता है , एक दूसरे के दुख दर्द की समझ होती है, एक दूसरे को देख कर चेहरे प्रसन्ता से खिल जाते है, एक दूसरे को देखे बिना बेचैनी होती है, एक दूसरे की समस्याओं के हल आसान तरीको से निकले जाते है, भावनाओं की कद्र की जाती है , रिश्तों का महत्व समझा जाता है ; वहाँ दुनिया की सबसे बड़ी जन्नत होती है | ऐसे घरों में जीते जी स्वर्ग का आनंद लिया जा सकता है | motivational life changing idea सोच बदलो स्वर्ग पाओ
https://images.app.goo.gl/uYFU6H1X74qMZ2Mb7 |
हम खुशहाल जीवन जीने और स्वर्ग का आनंद लेने की सिर्फ बाते करते है | लेकिन इस स्वर्ग का आनंद कैसे लिया जाता है इसके अधिकतर मौके हम जानबूझ कर खो देते है | घर परिवार के लोगों के दिलों को दुखा कर, भावनाओं को आहत कर, भावनाओं को ठेस पहुंचाकर, हमारे जीवन को बेवजह बेड़ियों में बाँध कर, आसान जीवन को कठिन बना कर , बिना सोचे विचारे किसी को भी दोष देकर, अहंकार पाल कर, सुख सुविधाओं के आदि बन कर, हमारे घर और जीवन को नर्क समान बनाने के लिए ऐसे खुद ही जिम्मेदार होते है | ऐसा घर नर्क के समान हो जाता है |
स्वर्ग की प्राप्ति कभी भी धन दौलत से नहीं की जा सकती, ना ही स्वर्ग में इन चीजों की जरूरत होती है | स्वर्ग की प्राप्ति के लिए तो मात्र अमन,चैन, सुख, शांति की आवश्यकता होती हैऔर सुख शांति निर्भर करती है परिवार की सोच पर, भावनाओं पर , कार्य शैली पर 'क्योंकि घर दुनिया की सबसे बड़ी जन्नत होती है'
सोच विचार हर व्यक्ति के अलग- अलग हो सकते है इसमें कोई दो राय नहीं है | लेकिन इस सोच को बदला जा सकता है और इसको बदलने में महिला और पुरुष दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है | कहीं महिलायें पुरुषों की भावनाओँ को ठेस पहुंचा कर परिवार को स्वर्ग के आनंद से वंचित कर रही है तो कहीं पुरुष अपनी सोच से, अपनी हरकतों से परिवार को नर्क भुगतने पर मजबूर किये हुए है | जिसकी जैसी सोच, सोच बदलो स्वर्ग पाओ| motivational life changing idea सोच बदलो स्वर्ग पाओ
स्वर्ग की प्राप्ति कभी भी धन दौलत से नहीं की जा सकती, ना ही स्वर्ग में इन चीजों की जरूरत होती है | स्वर्ग की प्राप्ति के लिए तो मात्र अमन,चैन, सुख, शांति की आवश्यकता होती हैऔर सुख शांति निर्भर करती है परिवार की सोच पर, भावनाओं पर , कार्य शैली पर 'क्योंकि घर दुनिया की सबसे बड़ी जन्नत होती है'
सोच विचार हर व्यक्ति के अलग- अलग हो सकते है इसमें कोई दो राय नहीं है | लेकिन इस सोच को बदला जा सकता है और इसको बदलने में महिला और पुरुष दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है | कहीं महिलायें पुरुषों की भावनाओँ को ठेस पहुंचा कर परिवार को स्वर्ग के आनंद से वंचित कर रही है तो कहीं पुरुष अपनी सोच से, अपनी हरकतों से परिवार को नर्क भुगतने पर मजबूर किये हुए है | जिसकी जैसी सोच, सोच बदलो स्वर्ग पाओ| motivational life changing idea सोच बदलो स्वर्ग पाओ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।