जीवन धारा मूवी अभिनेत्री रेखा , राकेश रोशन , राजबब्बर , अमोल पालेकर ,कंवलजीत bollywood film jeevan dhara hindi review
जीवन धारा मूवी अभिनेत्री रेखा , राकेश रोशन , राजबब्बर , अमोल पालेकर ,कंवलजीत
bollywood film jeevan dhara review in hindi
आज हम आप को बताने जा रहे है एक ऐसी मूवी के बारे में जिसकी कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसकी पारिवारिक परिस्थितिया उसे अनमैरिड रहने पर मजबूर कर देती है | चाहते हुए भी वो शादी नहीं कर पाती है | शादी नहीं कर पाने की वजह क्या है ? यह जानने के लिए आपको यह पोस्ट अंत तक पढ़नी होगी | एक लड़की की शादी से पहले और शादी के बाद अपनी खुद की लाइफ होती है या नहीं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप तय करके जरूर बतायें |
बात करते है अभिनेत्री रेखा की मूवी जीवन धारा के बारे में | जीवन धारा फिल्म एक पारिवारिक मूवी है जो 6 फरवरी 1982 को रिलीज हुई थी | इस फिल्म में नजर आये थे रेखा, राकेश रोशन , राजबब्बर , अमोल पालेकर कंवलजीत , सुरेश चटवाल, सुलोचना लटकर, सिंपल कापड़िया, मधु कपूर फिल्म के डायरेक्टर है टी रामा राव डायलॉग्स लिखे है डा ० राही मासूम रजा ने, संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारे लाल ने |
google image |
bollywood film jeevan dhara review in hindi
फिल्म की स्टोरी की बात की जाये तो रेखा के पिता अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों से मुक्त होकर साधु बन जाते है | परिवार की जिम्मेदारी रेखा को उठानी पड़ती है | क्योकि रेखा के बड़े भाई राजबब्बर एक शराबी है जो अपने बच्चों तक को नहीं पाल सकते | रेखा के ऊपर माँ ,बहन ,एक अंधे भाई की जिम्मेदारी के आलावा शराबी भाई के बीबी बच्चों की भी जिम्म्मेदारी है |
रेखा के सामने उसकी अपनी शादी के प्रस्ताव भी आये परन्तु पारिवारिक परिस्थितियों ने उसे अविवाहित रहने पर मजबूर कर दिया | तभी अचानक पिता के घर लौटने की खबर ने परिवार में खुशियों का का माहौल बना दिया और रेखा को ऐसा लगा की अब वह अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होकर अपना घर बसा सकेगी | लेकिन क्या ऐसा सम्भव हुआ ?
भाई के शराब छोड़ने और छोटी मोटी नौकरी कर लेने पर एक बार फिर रेखा को अपनी जिंदगी के बारे में सोचने का अवसर मिला | लेकिन पिता के घर लौटने और भाई के शराब छोड़ने के बाद क्या रेखा अपने बारे में कुछ सोच पाई ? यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा | लेकिन यह तय है की यदि आप जीवन धारा फिल्म एक बार देखेंगे तो इसे दुबारा देखने का भी मन करेगा |
google image |
bollywood film jeevan dhara review in hindi
क्योकि यह फिल्म हमारी परिवारिक समस्याओं के कई पहलुओं को उजागर करती है | वहीं एक लड़की के अविवाहित जीवन के पारिवारिक और सामाजिक पहलुओं को बखूबी दर्शको तक पहुंचने में कामयाब रही है | रेखा और राजबब्बर ने अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया है | अमोल पालेकर ने अपने अंदाज को बरकरार रखा है | कंवलजीत और राकेश रोशन एवरेज रहे है | फिल्म के कई पारिवारिक दृश्य मार्मिक है जिन्हे देखकर आपको भी अपने परिवार या आम लोगों की पारिवारिक परेशानियों का एहसास हो सकता है |
जीवन धारा के फैक्ट्स की बात की जाये तो जीवन धारा पहली फिल्म है जिसमे रेखा और राज बब्बर ने भाई बहन का रोल किया है | रेखा राज बब्बर ने इंसाफ की आवाज , झूठी , अगर तुम न होते ,संसार , कलयुग जैसी फिल्मों में रोमांटिक रोल किये है | जीवन धारा में भी राज बब्बर को रेखा के अपोसिट रोल ऑफर किया गया था बब्बर ने उसे नकारते हुए रेखा के भाई वाला नेगेटिव रोल करने को प्राथमिकता दी | जिसमे वो खरे भी उतरे जीवन धारा को imdb 7 रेटिंग दी गई है | यह फिल्म रेखा जी की सर्वश्रेष्ठ फिल्मो में से है | bollywood film jeevan dhara review in hindi अभिनेत्री रेखा बॉलीवुड मूवी जीवन धारा के बारे में यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो LIKE ,SHARE , COMMENT करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।