pyaasa sawan jeetendra movie story facts in hindi
pyaasa sawan jeetendra moushumi chatterjee story facts in hindi
आज हम आपको बताने जा रहे है 1981 में बनी सुपर हिट hindi film pyaasa sawan प्यासा सावन के बारे में | फिल्म की स्टार कास्ट, स्टोरी, फैक्ट्स , हिट फ्लॉप , बॉक्स ऑफिस सभी बताएंगे |
फिल्म प्यासा सावन रिलीज हुई थी 26 अगस्त 1981 को | इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आये थे जितेंद्र ,मौसमी चटर्जी ,रीना रॉय, विनोद महरा , देवेंन वर्मा , मदन पूरी फिल्म के निर्देशक और लेखक है दासरी नारायण राव | गीतकार है संतोष आनंद | संगीतकार है लक्ष्मीकांत प्यारे लाल |
गीतों को स्वर दिया है लता मंगेशकर ,आशा भोंसले, सुरेश वाडेकर , किशोर कुमार , डॉ कमलेश अवस्थी ने | मेघा रे मेघा रे मत परदेश जा रे , ओ मेरी छम्मक छल्लो , तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है , इन हसीन वादियों से दो चार नजारे चुरा ले तो चले गीत हिट हुए थे | ये गीत आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए है |
google image
pyaasa sawan movie story facts in hindi कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी शुद्ध पारिवारिक कहानी है पति पत्नी के रिश्तों की कहानी है | जिसमे प्यार ,तकरार, अमीरी , गरीबी , मजबूरी , स्वाभिमान ,अभिमान है | पैसा होना और ना होना दोनों ही समस्याएं खड़ी कर देते है |
लेकिन निचोड़ निकला जाये तो समझ में यही आता है जिंदगी को परिस्थितियों के हिसाब से सिर्फ और सिर्फ प्यार मोहब्बत से जिया ही जा सकता है | चाहे गरीबी हो या अमीरी प्यार मोहब्बत है तो गरीबी में भी खुश रहा जा सकता है | प्यार मोहब्बत बिना महलों की सुख सुविधाएं इंसान को ख़ुशी नहीं दे सकती |
google image
बात करते है picture film pyaasa sawan facts के बारे में
1 फिल्म के निर्माता है प्रसन्न कपूर जो अभिनेता जितेंद्र के ही भाई है |
2 जितेंद्र ने इस फिल्म के लिए रामेश्वरी को रिकमंड किया था परन्तु प्रसन्न कपूर ने मौसमी चटर्जी को लिया | उन्हें पता था की डिस्टीब्यूटर को मौसमी चटर्जी के नाम से आकर्षित किया जा सकता है |
3 मौसमी चटर्जी ने इस फिल्म में जबरदस्त यादगार अभिनय किया है जो इनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक था |
4 जितेंद्र को इस फिल्म के बाद पारिवारिक फिल्मो के ऑफर होने लगे |
5 1981 में रिलीज हुई फिल्म को 7. 4 imdb रेटिंग मिली हुई है जो 1981 में रिलीज हुई फिल्मो में सबसे ज्यादा है मनोज कुमार की फिल्म क्रांति भी इसी वर्ष रिलीज हुई थी जो 7 . 2 imdb के साथ दूसरे नंबर पर थी
फिल्म प्यासा सावन जितेंद्र ,मौसमी चटर्जी ,रीना रॉय, विनोद महरा प्यासा सावन मूवी 1981 से जुड़े फेक्ट और जानकारी यदि आपको पसंद आई हो तो LIKE SHARE COMMENT करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।