aamir khan movie lagan cast songs boxoffice collection unknown facts
Aamir Khan movie lagaan cast songs box office colection unknown facts
आज हम आपके लिए लाये है 2001 में रिलीज हुई आमीर खान की फिल्म लगान से जुडी बातें | इस फिल्म से जुडी सारी बाते बताएंगे | सबसे जरूरी बात इस फिल्म में हर कलाकार ने अपनी एक्टिंग में जी जान लगा दी थी
लगान एक एपिक ड्रामा स्पोर्ट्स फिल्म थी जिसको रिलीज़ किया गया था 15 जून 2001 को | इस फिल्म को डायरेक्ट किया गया था आशुतोष गोवाडीकर ने | इसे प्रोडूस किया था आमिर खान ने | और इसके कुछ हिंदी और इंग्लिश डायलॉग्स लिखे थे आशुतोष गोवाड़ीकर ने | इसके अलावा कुछ हिंदी और अवधि मिक्स वाले डायलॉग्स के पी , सक्सेना ने लिखे थे |
lagaan movie cast and songs box office collection
आमिर खान, ग्रेसी सिहं , कुलभूषण खरबंदा, रघुवीर यादव , रचेल शैली , राजेंद्र गुप्ता पॉल ब्लॅकथॉर्न
1 आशुतोष गोवड़ीकर की पहली 2 फिल्मे फ्लॉप होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री से लम्बा ब्रेक लिया था उसके बाद ही घर पर बैठकर लगान फिल्म के लिए उन्होंने स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिखे थे इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की और टाइम लिया |
2 जब आशुतोष ने फिल्म की स्टोरी आमिर खान को सुनाई तो उन्हें फिल्म पसंद नहीं आई थी और उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था उन्होंने आशुतोष जी से रिक्वेस्ट की थी की वो ऐसी फिल्म लिखे जिसे आजकल लोग देखना पसंद करते हैं
3 आमिर खान के मना करने के बाद उन्होंने फिल्म के लिए शाहरुख़ खान , ऋतिक रोशन , अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल को भी एप्रोच किया था लेकिन बात नहीं बन पाई |
4 आशुतोष गोवडीकर और आमिर खान बहुत अच्छे दोस्त थे इसलिए वो एक बार फिर से आमिर खान के पास गए और उन्हें फिल्म की पूरी स्टोरी और डायलॉग्स सुनाये और पूरी स्टोरी सुनने के बाद आमिर खान की आँखों में आंसू थे क्योकि उन्हें स्टोरी बहुत पसंद आई लेकिन फिर भी उन्हें फिल्म साइन करने में रिस्क लग रहा था लेकिन जब उनके परिवार वालो ने फिल्म के लिए सहमति दर्शाई तो आमिर खान फिल्म के लिए तैयार हो गए |
5 ये एक बहुत अलग टाइप की फिल्म थी इसलिए आसुतोष को फिल्म के लिए कोई प्रोडूसर नहीं मिल रहा था इसलिए आमिर खान ने उनके suggestion पर फिल्म को produce किया |
8 फिल्म की शूटिंग का पूरा schedule 6 महीने के लिए फिक्स किया गया था january 1999 से june 1999 तक इस फिल्म के कलाकारों को 0 डिग्री सेल्सियस से 50 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को सहना पड़ा |
9 लगान उस टाइम बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमे एक साथ इतने सरे ब्रिटिश एक्टर्स को कास्ट किया गया था |
10 फिल्म में कैप्टन andrew rasaul के करैक्टर में नज़र आये pol blackthron ने अपने डायलॉग्स बोलने के लिए 6 महीने तक हिंदी सीखी थी उन्होंने अपने करैक्टर को बखूबी निभाने के लिए इंडिया में ब्रिटिश रूल के ऊपर काफी स्टडी की थी और स्टडी करने के बाद उन्हें अपने आप पर और अपने देश पर काफी शर्मिंदगी महसूस हुई थी |
13 फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म में काम कर रहे ए के एंगल को भी इंजरी हो गयी थी जिसकी वजह से उन्हें मुंबई वापस ले जाया गया था लेकिन फिर भी उन्होंने वापस आकर अपनी शूटिंग पूरी की |
फिल्म के वौइस् ओवर में अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज़ दी थी | म्यूजिक दिया था ए आर रेहमान ने | फिल्म में 8 गाने रखे गाया था आशा भोंसले , सुखविंदर सिंह , अलका याग्निक , लता मंगेशकर | इस फिल्म का म्यूजिक ए आर रेहमान के जीवन का दूसरा बड़ा हिट म्यूजिक था इस फिल्म के म्यूजिक एल्बम की लगभग 28,00,000 से ज़्यादा एल्बम सेल की गयी थी |
फिल्म का बजट था लगभग 24 करोड़ रूपए | इस फिल्म ने इंडिया में कलेक्शन किया था लगभग 34 करोड़ 30 लाख रूपये और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन था लगभग 65 करोड़ 97 लाख रूपये | सन 2001 की सुपरहिट फिल्मो में लगान तीसरे नंबर पर थी | इस फिल्म को 8 नेशनल अवार्ड्स और 8 filmfare awards के अलावा बहुत सारे स्क्रीन अवार्ड्स और iifa अवार्ड्स भी मिले हैं | और इस फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए भी नॉमिनेट किया गया था |
aamir khan movie lagaan unknown facts
1 आशुतोष गोवड़ीकर की पहली 2 फिल्मे फ्लॉप होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री से लम्बा ब्रेक लिया था उसके बाद ही घर पर बैठकर लगान फिल्म के लिए उन्होंने स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिखे थे इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की और टाइम लिया |
2 जब आशुतोष ने फिल्म की स्टोरी आमिर खान को सुनाई तो उन्हें फिल्म पसंद नहीं आई थी और उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था उन्होंने आशुतोष जी से रिक्वेस्ट की थी की वो ऐसी फिल्म लिखे जिसे आजकल लोग देखना पसंद करते हैं
3 आमिर खान के मना करने के बाद उन्होंने फिल्म के लिए शाहरुख़ खान , ऋतिक रोशन , अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल को भी एप्रोच किया था लेकिन बात नहीं बन पाई |
4 आशुतोष गोवडीकर और आमिर खान बहुत अच्छे दोस्त थे इसलिए वो एक बार फिर से आमिर खान के पास गए और उन्हें फिल्म की पूरी स्टोरी और डायलॉग्स सुनाये और पूरी स्टोरी सुनने के बाद आमिर खान की आँखों में आंसू थे क्योकि उन्हें स्टोरी बहुत पसंद आई लेकिन फिर भी उन्हें फिल्म साइन करने में रिस्क लग रहा था लेकिन जब उनके परिवार वालो ने फिल्म के लिए सहमति दर्शाई तो आमिर खान फिल्म के लिए तैयार हो गए |
5 ये एक बहुत अलग टाइप की फिल्म थी इसलिए आसुतोष को फिल्म के लिए कोई प्रोडूसर नहीं मिल रहा था इसलिए आमिर खान ने उनके suggestion पर फिल्म को produce किया |
6फिल्म की शूटिंग के लिए ऐसी जगह की तलाश थी जहां काफी समय से बारिश नहीं हुई हो इसलिए गुजरात भुज को इसके लिए चुना गया था |
7 उस वक्त भुज में फिल्म के मेंबर्स के रहने के लिए किसी लक्ज़री होटल की व्यवस्था नहीं थी इसलिए आमिर खान ने लगान के टीम मेंबर्स के लिए एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स को तैयार करवाया था
8 फिल्म की शूटिंग का पूरा schedule 6 महीने के लिए फिक्स किया गया था january 1999 से june 1999 तक इस फिल्म के कलाकारों को 0 डिग्री सेल्सियस से 50 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को सहना पड़ा |
9 लगान उस टाइम बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमे एक साथ इतने सरे ब्रिटिश एक्टर्स को कास्ट किया गया था |
10 फिल्म में कैप्टन andrew rasaul के करैक्टर में नज़र आये pol blackthron ने अपने डायलॉग्स बोलने के लिए 6 महीने तक हिंदी सीखी थी उन्होंने अपने करैक्टर को बखूबी निभाने के लिए इंडिया में ब्रिटिश रूल के ऊपर काफी स्टडी की थी और स्टडी करने के बाद उन्हें अपने आप पर और अपने देश पर काफी शर्मिंदगी महसूस हुई थी |
11 फिल्म में ही काम कर रहे दो ब्रिटिश एक्टर्स जेमी और केटकिन ने फिल्म के सेट पर ही हिन्दू रीती रिवाज़ से शादी कर ली थी और आमिर खान तथा रीना दत्ता ने उनका कन्यादान किया था जो की उनकी फिल्म में एक्सेक्यूटिवी प्रोडूसर के तौर पर काम कर रही थी |
google image |
12 आमिर खान ने फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर किरण राव जो की उनकी दूसरी पत्नी हैं उनकी दी हुई बाली कान में पहनी थी जिसके लिए उन्होने रियल में अपने कान को छिदवाया था | हालाँकि उस समय आमिर खान की पत्नी रीना दत्ता थी उनसे डाइवोर्स के बाद 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी कर ली थी लेकिन संयोग से इस फिल्म में उनकी दोनों पत्नियों ने साथ में काम किया था |
13 फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म में काम कर रहे ए के एंगल को भी इंजरी हो गयी थी जिसकी वजह से उन्हें मुंबई वापस ले जाया गया था लेकिन फिर भी उन्होंने वापस आकर अपनी शूटिंग पूरी की |
14 फिल्म में सारे कॉस्टूम्स ऑस्कर विनर भानु अथैया ने डिज़ाइन किया था |
15 फिल्म की रिलीज़ के कुछ टाइम बाद ही भुज में एक भीषण भूकंप आया था जिससे वहां सब कुछ तबाह हो गया था तब लगान फिल्म की पूरी टीम ने भुज के लोगो की मदद करने के लिए 25,00,000 रूपए डोनेट किये और कुछ अलग से भी सहायता की |
15 फिल्म की रिलीज़ के कुछ टाइम बाद ही भुज में एक भीषण भूकंप आया था जिससे वहां सब कुछ तबाह हो गया था तब लगान फिल्म की पूरी टीम ने भुज के लोगो की मदद करने के लिए 25,00,000 रूपए डोनेट किये और कुछ अलग से भी सहायता की |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।