Souten movie rajesh khanna story cast | राजेश खन्ना टीना मुनीम की मूवी सौतन
Bollywood Movi Souten Review
राजेश खन्ना टीना अम्बानी की मूवी सौतन
आज हम बात करने वाले है ऐसी फिल्म के बारे में और फिल्म की ऐक्ट्रेस के बारे में जो फिल्मो में ही लोकप्रिय नहीं हुई बल्कि आज भारत के सबसे अमीर घराने की बहु भी है | जी हाँ टीना मुनीम की फिल्म सौतन के बारे में बता रहे है | बताएंगे फिल्म सौतन की स्टोरी, स्टार कास्ट , फिल्म से जुड़े फैक्ट्स के बारे में |
फिल्म सौतन 3 जून 1983 को रिलीज हुई एक पारिवारिक फिल्म है | फिल्म में नजर आये थे राजेश खन्ना, टीना मुनीम , पद्मनी कोल्हापुरे, प्राण , प्रेम चोपड़ा, डा० श्री राम लागु, विजय अरोरा, शशिकला |
फिल्म के निर्माता और निर्देशक है सावन कुमार | संगीत दिया है उषा खन्ना ने | इस मधुर संगीत को आवाज दी है लता मंगेशकर ,किशोर कुमार , अनुराधा पोडवाल ,आशा भोंसले ने |
फिल्म के गीत " शायद मेरी शादी का ख्याल दिल में आया है " और " जिंदगी प्यार का गीत है इसे हर दिल को गाना पड़ेगा " काफी लोकप्रिय हुए | " मेरी पहले ही तंग थी चोली " सासु तीर्थ ससुरा तीर्थ " आज भी लोगो की जुबान पर चढ़े हुए है |
फिल्म की स्टोरी की बात करे तो जैसा फिल्म के नाम से ही जाहिर है | सोतन यानि एक्स्ट्रा अफेयर जो अक्सर गलत फ़हमियों का शिकार होने की वजह से होते है | हालाँकि आज के आधुनिक युग में क्या गलत है क्या सही? कौन गलत है कौन सही ? इसका सही पता लगा पाना बड़ा मुश्किल है क्योकि आज की परिस्थितियाँ ४० साल पहले से काफी बदली हुई है | परन्तु फिर भी रिश्तो में गलत फहमी पलने से परिवार की सुख शांति प्रभावित होती है |
इसलिए इस फिल्म का आधुनिक युग के लिए शायद यही संदेश है की गलत फ़हमियों को समझदारी से दूर करे वर्ना यह जीवन जो हमे गॉड गिफ्ट मिला है वह सारी जिंदगी शक और संदेह की भेट चढ़कर खुद के लिए तो मुसीबत बन ही जाता है दुसरो के लिए भी मुसीबते खड़ी करता है | फिल्मो में तो जोड़ तोड़ कर इसका अंत भला कर दिया जाता है परन्तु आम जिंदगी में अहम और वहम का कोई इलाज नहीं होता | इसे परिस्थितियों के अनुसार समाधान निकल कर ही बचाया जा सकता है |
https://images.app.goo.gl/XBkYHsYXs4qLc1Ty7
बात करते है फिल्म की स्टोरी के बारे में राजेश खन्ना अपनी पसंद की लड़की टीना मुनीम से प्यार करते है और शादी कर लेते है | टीना एक अमीर पिता की बेटी है दोनों अपनी जिंदगी से खुश है | परन्तु परिस्थितिया इस तरह की बनती है की टीना माँ नहीं बन सकती और यही वजह दोनों को एक दूसरे से दूर कर देती है | दूरिया जब बढ़ती है तो गलत फहमियां स्ववाभिक होती है | जिसका उपाय निकल पाना सम्भव नहीं होता | गलत फ़हमियों का उपाय सिर्फ नजदीकी बनाना ही होता है | जो महिलाये ये बात समझती है वो हर गलत फहमी का हल ढूंढ लेती है | जो दूरियां बना कर वहम पाल लेती है वो एक दोस्ती के रिश्ते को भी शक की निगाह से देखती है | कुछ सुनने को तैयार नहीं होती है |
बात करते है सौतन फिल्म से जुड़े फैक्ट्स के बारे में
https://images.app.goo.gl/dQhZ5DHL1G7bDFFPA
1 सौतन सावन कुमार की पहली फिल्म थी जिसकी शूटिंग इण्डिया के बाहर हुई थी |
२ सौतन फिल्म के हिट होने के बाद सावन कुमार ने सौतन की बेटी नाम से राजेश खन्ना, टीना मुनीम ,जया प्रदा को लेकर इसका सीक्वल बनाने वाले थे |
इसके कुछ सिन भी शूट कर लिए गए थे परन्तु राजेश खन्ना और टीना मुनीम के विवाद की वजह से ये फिल्म बंद करनी पड़ी 1989 में इसी नाम से जितेंद्र, रेखा और जय प्रदा के साथ सावन कुमार ने इस फिल्म का निर्माण किया |
३ प्रेम चोपड़ा का फेमस डायलोक मैं वो बला हूँ जो शीशे से पत्थर तोड़ता हूँ इसी फिल्म का है |
४ डेविड धवन के बारे में यह फेक्ट शायद बहुत कम लोग जानते होंगे फेमस निर्दिष्क डेविड धवन ने सौतन फिल्म की एडिटिंग की थी |
५ सावन कुमार की फिल्म सौतन पहली ऐसी भारतीय फिल्म है जिसकी शूटिंग मारीशस में हुई थी |
६ 1983 में राजेश खन्ना की 3 फिल्मे सुपर हिट हुई थी पहली अवतार दूसरी सौतन तीसरी अगर तुम न होते
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।