Bollywood Movie Sharabi Review facts Amitabh Bachchan hindi film | अमिताभ बच्चन जया प्रदा की सुपर हिट हिंदी फिल्म शराबी रिव्यू |
Bollywood Movie Sharabi Review Amitabh Bachchan hindi film
अमिताभ बच्चन जया प्रदा की
सुपर हिट हिंदी फिल्म शराबी रिव्यू
आज हम आपके लिए लाये है Bollywood-Movie-Sharabi-Review-Amitabh-Bachchan-hindi-film 1984 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन जया प्रदा की सुपर हिट हिंदी फिल्म शराबी का रिव्यू | बताएंगे शराबी मूवी से जुड़े un known फैक्ट्स के बारे में ,स्टार कास्ट के बारे में स्टोरी के बारे में |
बताएंगे 1984 में रिलीज हुई किन- किन फिल्मों को 1985 के 32 वें फिल्म फेयर समारोह के लिए नामित किया गया था ? किस फिल्म को मिला था 1985 का सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार? और भी बहुत कुछ जो आपके लिए जानना जरूरी है |
यदि जानना चाहते है तो बने रहिये हमारे साथ पढ़ते रहिये हमारी इस पोस्ट Bollywood-Movie-Sharabi-Review-Amitabh-Bachchan-hindi-film | हमारे इस ब्लॉग पर पर हम आपको बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्मो के बारे में बताते है |
उन फिल्मो के बारे में जिन्हे देख कर परिवार, समाज तथा देश में बढ़ रहे अपराधों, सामाजिक कुरीतियों , पारिवारिक माहौल, पास -पड़ोस के माहौल का अंदाजा लगा कर समाज, परिवार तथा देश के माहौल को सुधारने का प्रयास किया जा सके |
यदि आप भी चाहते है की आने वाली पीढ़ी अपना जीवन सकूं के दो पल के साथ जी सके तो फिल्मो को देख कर अपने आप में बदलाव लाने की कोशिश करे | ताकि आने वाली पीढ़ी भी आपको देख कर पारिवारिक माहौल बना सके |
बात करते है शराबी फिल्म की | फिल्म रिलीज हुई थी 18 मई 1984 को | फिल्म के निर्देशक है प्रकाश मेहरा | कहानी भी प्रकाश महरा ने ही लिखी है | जबकि Sharabi film के संवाद लिखे थे कादर खान ने |
संगीत दिया था भप्पी लहरी ने फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आये थे अमिताभ बच्चन , जय प्रदा , प्राण , ओम प्रकाश , रंजीत , सुरेश ओबेराय दीपक पराशर , मुकरी , ऐ के हंगल
सुपर हिट हिंदी फिल्म शराबी की स्टोरी की बात की जाये तो स्टोरी एक ऐसे बेटे की है जिसके पिता एक बिजनस मेंन है | अपने बेटे के लिए उनके पास टाइम नहीं है | उस लड़के का पालन पोषण करते है बिजनेस में के वफादार नौकर ओम प्रकाश |
बिजनेस मेन बाप है प्राण और दुर्भग्य शाली बेटे है अमिताभ बच्चन जो दौलत शोहरत इज्जत पैसा होते हुए भी अकेले पन का शिकार हो जाते है | अकेले पन को दूर करने के लिए आदि हो जाते है शराब के |
आदि भी साधारण नहीं उनकी गाड़ी की डिक्की भी शराब की बोतलों से भरी होती है | जहाँ मिल जाते है चार यार वही रात गुलजार हो जाती है |
जरा सोच कर देखिये जिस बाप के पास दौलत शोहरत सब कुछ हो | जो अपने बेटे की लाइफ से भी बढ़कर अपने बिजनेस को महत्व देता हो | जो अपने बाप होने का फर्ज तक अदा नहीं कर सके |
ऐसे पिता के प्रति बेटे के दिल में कितनी नफरत भरी होगी ? और नफरत का परिणाम क्या होगा ? यह तो आप Amitabh Bachchan ki Hindi Film Sharabi देख कर ही पता लगा पाएंगे | परन्तु जिन लोगों को घर में प्यार मोहब्बत नसीब नहीं होता उन्हें बाहर सच्चा प्यार मिलता है तो वो उस प्यार को पाने के लिए क्या क्या नहीं कर देते
यही अमिताभ बच्चन जया प्रदा की सुपर हिट हिंदी फिल्म शराबी में बताया गया है | प्यार चाहे प्रेमिका का हो, किसी बुजुर्ग का हो या किसी दोस्त का प्यार इंसान की जिंदगी में अहमियत जरूर रखता है |
एक्टिंग की यदि बात की जाये तो अमिताभ बच्चन ने अपने नाम के अनुरूप जबरदस्त अभिनय किया है | ओम प्रकाश ने अपने सदा बहार अभिनय से दर्शकों की आँखे नम की है | प्राण लापरवाह पिता तथा अमीर बिजनेस मेन की भूमिका में खरे उतरे है |
जया प्रदा ने मुझे नो लखा मंगा दे रे ओ संया दीवाने और देदे प्यार दे प्यार दे रे हमे प्यार दे में अपना खूबसूरत अंदाज दिखया है | फिल्म शराबी के गीतकार है अनजान और प्रकाश मेहरा | गीतों को स्वर दिया था किशोर कुमार और आशा भोंसले ने |
किशोर कुमार को hindi film Sharabi के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था यह अवसर उन्हें 7 वी बार प्राप्त हुआ था भप्पी लहरी को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ढ संगीतकार के अवार्ड से नवाजा गया था |
1 अमिताभ बच्चन प्राण और प्रकाश मेहरा की जोड़ी 1973 में फिल्म जंजीर में नजर आई थी उसके बाद 1984 में शराबी में और जोड़ी कभी एक साथ दिखाई नहीं दी |
2 हिंदी फिल्म शराबी ही एकमात्र फिल्म है जिसके लिए भप्पी लहरी को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का पुरस्कार मिला |
3 मुझे लखा मंगा दे रे गीत में घुंगरू बजाते हुए जो खून दिखाया गया था वह आर्टिफिशियल कलर नहीं था बल्कि अमिताभ बच्चन का प्राकृतिक ब्लड था |
4 Amitabh Bachchan ki hindi film sharabi के लिए किशोर कुमार को बेस्ट प्ले बेक सिंगर का अवार्ड मिला था यह फिल्म इंडस्ट्री में पहला अवसर था जब प्ले बेक सिंगर के लिए एक मात्र नॉमिनेशन था |
5 फिल्म शराबी के लिए ओम प्रकाश को उनके मुंशी जी के किरदार के लिए अवार्ड मिला था |
6 1985 के 32 वे फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नसीरुद्दीन शाह शबाना आजमी की स्पर्श , नसीरुद्दीन ओमपुरी की जाने भी दो यारो , अनुपम खेर की सारांश , अमिताभ बच्चन जयाप्रदा की सुपर हिट हिंदी फिल्म शराबी , राज बब्बर की फिल्म आज की आवाज को नामित किया गया था ये सभी फिल्मे 1984 में रिलीज हुई थी |
7 नसीरुद्दीन शाह शबाना आजमी की स्पर्श को 1985 के 32 वें फिल्म फेयर अवार्ड की सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया था | Bollywood Movie Sharabi Review Amitabh Bachchan hindi film | अमिताभ बच्चन जया प्रदा की सुपर हिट हिंदी फिल्म शराबी रिव्यू | यदि पसंद आया हो तो LIKE , SHARE , COMMENT , FOLLOW , करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।