bollywood movie tezaab review in hindi हिंदी फिल्म तेजाब रिव्यू
bollywood movie tezaab review in hindi
हिंदी फिल्म तेजाब रिव्यू
bollywood-movie-tezaab-review-hindi
bollywood movie tezaab review in hindi हिंदी फिल्म तेजाब रिव्यू इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है 1988 की सुपर हिट और सबसे जयादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म के बारे में | बताएंगे फिल्म की स्टार कास्ट, फिल्म की स्टोरी; फिल्म के गीत संगीत और कमाई के बारे में | साथ की बताएंगे और कौन-कौन सी फिल्म रही थी वर्ष1988 में कमाई के मामले में दूसर और तीसरे नंबर पर ? बताएंगे वर्ष 1988 में बनी कौन- कौन सी फिल्में हुई थी फिल्म फेयर बेस्ट फिल्म की केटेगिरी में नॉमिनेट ?
किस फिल्म ने जीता था वर्ष 1989 के फिल्म फेयर समारोह में बेस्ट फिल्म का अवार्ड ? जानना चाहते है तो बने रहिये हमारे साथ |
1988 higest grossing hindi film tezaab
वर्ष 1988 में कमाई के मामले में नंबर तीन पर रही थी सन्नी देओल , नीलम, चंकी पांडे की फिल्म पाप की दुनिया | फिल्म ने भारत में कमाए थे 4 करोड़ 75 लाख रूपये |
जबकि नंबर दो पर रही थी अमिताभ बच्चन , मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्म शहंशाह | इस फिल्म ने कमाए थे 6 करोड़ रूपये | और नंबर 1 पर 8 करोड़ की कमाई के साथ ब्लॉक बस्टर हुई थी अनिल कपूर माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब |
तेजाब फिल्म के कलाकार , तेजाब फिल्म के गाने , एक दो तीन, सो गया ये
बात करते है 1988 की सबसे जयादा कमाई करने वाली ब्लॉक बस्टर हिंदी फिल्म तेजाब के बारे में | फिल्म रिलीज हुई थी 11 नवंबर 1988 को | फिल्म के निर्देशक है एन चंद्रा | फिल्म के लेखक है एन चंद्रा और कमलेश पांडे |
फिल्म में सुपर हिट संगीत दिया था लक्ष्मी कांत प्यारे लाल की सुपर हिट जोड़ी ने | और गीत लिखे थे जावेद अख्तर की सुपर हिट जोड़ी ने |
फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आये थे अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित , किरण कुमार ,चंकी पांडे , अनुपम खेर जबकि सहायक भूमिका निभाई थी जानी लिवर , अन्नू कपूर, तेज सप्रू ,सुरेश ओबेराय ने |
बात करते है फिल्म के गानों की तो फिल्म के गाने उस समय के जबरदस्त हिट गानों में गिने जाते थे | जावेद अख्तर के गीत और लक्ष्मी कांत प्यारे लाल के बेहतरीन संगीत को लय दी थी नितिन मुकेश, शब्बीर कुमार, सुदेश भोसले, अनुराधा पोडवाल ,अल्का याग्निक और अमित कुमार ने |
सो गया ये जहां सो गया आसमां गीत को स्वर दिया था नितिन मुकेश शब्बीर कुमार अल्का याग्निक ने | एक दो तीन चार पांच छह सात आठ नो दस ग्यारह को स्वर दिया था अल्का याग्निक ने | गीत जबरदस्त हिट हुआ था |
आज भी इस गाने पर माधुरी दीक्षित के डांस को याद किया जाता है | इसी गीत को अमित कुमार ने भी अपनी आवाज दी थी | कह दो के तुम हो मेरी वरना जीना नहीं मुझे है मरना शानदार गीत को गया था अमित कुमार और अनुराधा पोडवाल ने |
अनिल कपूर की हिंदी फिल्म तेजाब story
कहानी की बात की जाये तो कहानी एक ईमानदार तथा देशभक्त महेश देशमुख (अनिल कपूर ) की है जो
परिस्थितियों के चलते महेश देशमुख से नामी गेंगस्टर्स मुन्ना बन जाता है |
जिस युवक का सपना सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना हो उसे एक तड़ीपार का जीवन जीना पड़े तो सोचिए क्या हालत पैदा हुए होंगे कौन सी परिस्थितियां करती है महेश देशमुख को गैंगस्टर मुन्ना बनने पर मजबूर यह तो फिल्म देखकर ही पता लगाया जा सकता है |
परन्तु फिल्म में मोहिनी (माधुरी दीक्षित) के शराबी पिता के रूप में अनुपम खेर गुलदस्ता की भूमिका में अन्नू कपूर मुन्ना के दोस्त बब्बन की भूमिका में चंकी पांडे ने अपनी अपनी अदाकारी दिखाकर फिल्म की सफलता में योगदान दिया है |
मुन्ना की प्रेमिका मोहिनी की भूमिका में माधुरी दीक्षित ने कमाल का अभिनय कर एक दो तीन गीत के नृत्य से दर्शकों के दिलों में गजब की जगह बनाई है वही किरण कुमार ने लोटिया पठान की भूमिका में खलनायक का किरदार निभा कर सम्भवतः अपने फ़िल्मी जीवन का सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया है |
अनिल कपूर के लिए तेजाब फिल्म ने सफलता के नए झंडे गाड़ दिए | कुल मिलकर तेजाब मूवी में गीत संगीत डायरेक्शन एक्शन कथा पटकथा और अभिनय का जबरदस्त संगम देखने को मिला | जिसने फिल्म को यादगार बना दिया |
अनिल कपूर माधुरी दीक्षित हिंदी फिल्म तेजाब फैक्ट्स
1 अनिल कपूर को पहला फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड दिलाने वाली फिल्म तेजाब ही थी |
2 माधुरी दीक्षित को फिल्म फेयर बेस्ट ऐक्ट्रेस अवार्ड के लिए पहला नॉमिनेशन दिलाने वाली फिल्म भी तेजाब ही थी |
3 कोरियोग्राफर सरोज खान को भी पहला बेस्ट कोरियोग्राफर अवार्ड दिलाने वाली मूवी भी तेजाब ही थी |
4 फिल्म फेयर बेस्ट कोरियोग्राफर अवार्ड की शुरुवात ही 1989 के फिल्म फेयर अवार्ड से शुरू की गई थी |
5 फिल्म तेजाब ही पहली फिल्म थी जिसे पहला फिल्म फेयर बेस्ट कोरियोग्राफर अवार्ड मिला था पहला गाना था एक....... दो ..... तीन ...... चार...... पांच ....... छह ..... सात ....... |
6 1989 के 34 वें फिल्म फेयर अवार्ड समारोह में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म तेजाब ही थी | तेजाब को 12 केटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था जबकि आमीर खान जूही चावला की फिल्म कयामत से कयामत को 11 केटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था |
7 फिल्म कयामत से कयामत तक 8 अवार्ड जीतकर 1989 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनी थी जबकि तेजाब 4 अवार्ड जीतकर दूसरे नंबर पर रही थी |
8 माधुरी दीक्षित को रातो रात सुपर स्टार बनाने वाली फिल्म तेजाब ही थी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।