picture film shakti facts in hindi | हिंदी मूवी शक्ति से जुड़े फेक्ट्स
picture film shakti facts in hindi
हिंदी मूवी शक्ति से जुड़े फेक्ट्स
आज हम आपके लिए लाये है picture film shakti facts in hindi हिंदी मूवी शक्ति से जुड़े फेक्ट्स , स्टोरी , स्टार कास्ट अवार्ड्स |
साथ ही बताएंगे 1983 में फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली फिल्मो के बारे में | कौन सी तीन फिल्में रही थी कमाई के मामले में सबसे आगे | जानेंगे 1983 की फिल्म फेयर अवार्ड पाने वाली सर्वश्रेष्ठ मूवी के बारे में |
शक्ति फिल्म 1982 में रिलीज हुई क्राइम ड्रामा एक्शन फिल्म थी | फिल्म के डायरेक्टर है रमेश सिप्पी , लेखक है सलीम जावेद , म्यूजिक दिया है आर डी बर्मन साहब ने , गीतकार है आनंद बक्शी |
फिल्म के गीत हमने सनम को खत लिखा को अपनी आवाज दी थी लता मंगेशकर ने | मांगी थी एक दुआ जो कबूल हो गई को को गाया था महेंद्र कपूर ने | जाने कैसे कब कहाँ इकरार हो गया लता मंगेशकर और महेंद्र कपूर की आवाज में लय बद्द किया गया था | फिल्म का गीत संगीत उस वक्त सुपर हिट रहा था | | गाने आज भी लोगों की जुबान पर है |
30 th Film fair award 1983 with best film
1982 में रिलीज हुई फिल्मो को 1983 के फिल्म फेयर अवार्ड के लिए शामिल किया गया था | जिसमे प्रेम रोग 12 नॉमिनेशन के साथ सबसे आगे रही थी | जबकि 11 नॉमिनेशन के साथ निकाह दूसरे तथा बाजार और शक्ति 7 - 7 नॉमिनेशन के साथ तीसरे नंबर पर थी |
4 अवार्ड के साथ बेस्ट फिल्म चुनी गई थी फिल्म शक्ति | दिलीप कुमार को शक्ति में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था | यह सम्मान दिलीप कुमार को 8 वीं बार मिला था |
https://images.app.goo.gl/4rQeaz8Gn39srsVA6
फिल्म में अपने अभिनय से लोगों के दिलों को छुआ था दिलीप कुमार , अमिताभ बच्चन राखी, स्मिता पाटिल ,अमरीश पूरी , कुलभूषण खरबंदा, अनिल कपूर ने |
शक्ति मूवी अमिताभ बच्चन दिलीप कुमार 1982 स्टोरी
फिल्म की कहानी की बात कि जाये तो कहानी है एक ईमानदार पुलिस अफसर दिलीप कुमार की जो अपने फर्ज के खातिर अपने बेटे अमिताभ बच्चन से दुश्मनी मोल ले लेता है | परिस्थितियां इस तरह की बनती है की बेटा अपने पिता को ही अपना सबसे बड़ा दुश्मन समझने लगता है |
इस बात का पूरा फायदा उठाते है शहर के क्रिमनल अमरीशपुरी जैसे लोग | एक ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर के सामने उसी के बेटे को अपराधी बना कर दोनों में गलत फहमियाँ पैदा करा दी जाती है | बाप बेटे बीच पैदा हुई गलत फ़हमियों का खामियाजा भुगतना पड़ता है ,माँ राखी को | जो ना बेटे के पक्ष में खड़ी हो पाती है ना पति के |
बेटे के प्रति माँ का दुःख देखकर पिता बेटे को अपने नजदीक लाने की भरपूर कोशिश करता है | परन्तु बहुत देर हो चुकी होती है | बेटे की नफरत पिता के प्रति इस कदर बढ़ जाती है कि पिता के समझाने पर भी वो क्रिमनल्स का साथ नहीं छोड़ता है | और पिता की गोली का शिकार होकर मृत्यु के समय पिता की गोद में दम तोड़ता है |
Highest Grossing Bollywood Movie 1982
बात करते है वर्ष 1982 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मो के बारे में | वर्ष 1982 में कमाई के मामले में नंबर तीन पर रही थी फिल्म नमक हलाल | फिल्म ने भारत में कमाए थे 6 करोड़ रूपये फिल्म सुपर हिट रही थी |
जबकि नंबर दो पर रही थी फिल्म प्रेम रोग सुपर हिट रही थी | फिल्म ने कमाए थे 6 करोड़ 5 0 लाख रूपये | और नंबर 1 पर 8 करोड़ की कमाई के साथ ब्लॉक बस्टर रही थी दिलीप कुमार ,संजीव कुमार ,संजय दत्त की फिल्म विधाता |
https://images.app.goo.gl/KWZj32VipMmA2dMF8
picture film shakti facts hindi
1 शक्ति फिल्म अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार की साथ साथ की गई पहली और आखरी फिल्म थी शक्ति एक मात्र फिल्म थी जिसमे दोनों दिग्गज कलाकार एक साथ नजर आये |
2 यह फिल्म 1974 में आई शिवाजी गणेशन की तमिल मूवी थंगा पटकाम पर आधारित है |
2 यह फिल्म 1974 में आई शिवाजी गणेशन की तमिल मूवी थंगा पटकाम पर आधारित है |
3 शक्ति फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी परन्तु इसका महूर्त शार्ट 1977 में हुआ था शूटिंग स्टार्ट हुई थी 1980 वजह थी फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी पहले शान फिल्म को रिलीज करना चाहते थे |
4 शक्ति फिल्म के मुहर्त शार्ट के लिए अमिताभ बच्चन हेलीकॉप्टर से आये थे और उन्होंने उतर कर दिलीप कुमार से हाथ मिलाया था |
5 इस फिल्म के लेखक जावेद अख्तर फिल्म में राज बब्बर को लेना चाहते थे क्योकि वो राजबब्बर का एक प्ले देखकर राजब्बर की एक्टिंग से प्रभावित हुए थे | फिल्म के प्रोडूसर मुशीर रजा तथा डायरेक्टर रमेश सिप्पी इसके लिए तैयार भी थे | परन्तु डिस्टीब्यूटरस ने राज बब्बर को लेने से आपत्ति जताई और उन्होंने अमिताभ बच्चन को फिल्म में लेने के लिए कहा |
6 फिल्म की हीरोइन के लिए पहले नीतू सिहं को साइन किया गया था परन्तु फिल्म डिले हो जाने की वजह से नीतू सिंह की जगह स्मिता पाटिल को लिया गया |
7 राखी गुलजार ने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की मां का रोल किया था जबकि वो कई फिल्मो में उनकी हीरोइन रह चुकी है |
7 राखी गुलजार ने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की मां का रोल किया था जबकि वो कई फिल्मो में उनकी हीरोइन रह चुकी है |
8 एक और मजेदार बात १९८२ ं में शक्ति रिलीज हुई थी और इसी वर्ष अमिताभ बच्चन और राखी की फिल्म बेमिसाल भी रिलीज हुई थी जिसमे राखी अमिताभ बच्चन की हीरोइन थी |
9 जब शक्ति मूवी रिलीज हुई थी तब अमिताभ बच्चन हकीकत में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे क्योकि कुली फिल्म में हुई दुर्घटना की वजह से उस वक्त अमिताभ हॉस्पिटल में एडमिट थे |
10 बहुत कम लोग जानते है कि इस फिल्म में अनिल कपूर ने एक छोटा सा रोल किया है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।