bolywood movie jo jeeta wohi sikender | interesting facts in hindi |
bollywood movie jo jeeta wohi sikender |
interesting facts in hindi
facts | cast | songs | awards | box office collection
बॉलीवुड | फिल्म | जो जीता वही सिकंदर |
bollywood movie jo jeeta wohi sikender |interesting facts in hindi | मोटिवेशनल फिल्म जो जीता वही सिकंदर | इस पोस्ट में हम आपको इसी हिंदी फिल्म के बारे बताएंगे | फिल्म की स्टार कास्ट, फिल्म की स्टोरी, फिल्म के गीत संगीत interesting facts और कमाई के बारे में बताएंगे | कौन सी फिल्म रही थी वर्ष 1992 में कमाई के मामले में टॉप थ्री में ?
बताएंगे वर्ष 1993 में बनी कौन- कौन सी फिल्में हुई थी फिल्म फेयर बेस्ट फिल्म की केटेगिरी में नॉमिनेट ? साथ ही बताएंगे किस फिल्म ने जीता था वर्ष 1993 के फिल्म फेयर समारोह में बेस्ट फिल्म का अवार्ड ? जानना चाहते है तो बने रहिये हमारे साथ |
bollywood movie jo jeeta wohi sikender cast | songs | awards | box office collection
बॉलीवुड मूवी जो जीता वही सिकंदर रिलीज हुई थी 22 मई 1992 को | फिल्म के निर्माता नासिर हुसैन निर्देशक है मंसूर खान | फिल्म में संगीत दिया था जतिन ललित की जोड़ी ने |
गीतकार है मजरूह सुल्तान पूरी | फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आये थे आमीर खान , आयशा जुल्का, कुलभूषण खरबंदा ,दीपक तिजोरी , अजित वच्छानी , पूजा बेदी ,मामिक सिहं , असरानी |
बात करते है फिल्म के गीत संगीत की तो फिल्म में जतिन ललित जैसे संगीतकार मजरूह सुल्तान पूरी जैसे गीतकार , उदित नारायण ,साधना सरगम , विजेता पंडित, अलका याग्निक, अमित कुमार जैसे गायकों ने फिल्म जो जीता वही सिकंदर के गीत संगीत को लोकप्रिय बनाया |
साथ इन गानों ने उस वक्त युवाओं के मोटिवेशन का काम भी किया आज भी युवा वर्ग इस फिल्म को देखकर तथा इसके गानों को सुनकर अपने आप को प्रेरित करता है प्रेरणा लेता है |
कमाई के मामले में 1992 में नंबर 1 पर रही थी अनिल कपूर, ऋषि कपूर माधुरी दीक्षित की की फिल्म बेटा | नंबर 2 पर थी शाहरुख खान, दिव्या भारती , ऋषि कपूर की फिल्म दीवाना | नंबर 3 पर थी अमिताभ बच्चन, श्री देवी की मूवी खुदा गवाह | जबकि जो जीता वो सिकंदर 5 करोड़ 20 लाख कमाई कर top 10 मूवीज में भी जगह नहीं बना पाई थी |
भले ही फिल्म कमाई के मामले में पीछे रही हो परन्तु किसी ना किसी क्षेत्र में जरूर फिल्म आगे रही होगी इसी लिए हम जो जीता वही सिकंदर के बारे में आपको बताने जा रहे है | जीवन में हर व्यक्ति किसी ना किसी फिल्ड में आगे रहता है |
हर फिल्ड में आगे रहे ये किसी के लिए भी सम्भव नहीं है | परन्तु जिस फिल्ड में वो आगे है उसी में और अच्छा किया जा सकता है बॉलीवुड | फिल्म | जो जीता वही सिकंदर एक मोटिवेशनल फिल्म है जो संदेश देती है कि जिस फिल्ड में आप आगे है उसी में और अच्छा किया जा सकता है इसे युवाओं को जरूर देखनी चाहिए |
google image |
bolywood movie jo jeeta wohi sikender interesting facts
1 फिल्म जो जीता वो सिकंदर को 8. 2 I M D B रेटिंग मिली हुई है |
२ दीपक तिजोरी वाले रोल लिए अक्षय कुमार ने ऑडिशन दिया था परन्तु उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था
3 कोरियो ग्राफर सरोज खान की व्यस्ता के चलते इस फिल्म में फरहा खान को मौका मिला जो उनके करियर के लिए लाभ दायक रहा
4 कहा जाता है की पूजा बेदी डांस नहीं कर पा रही थी उसके लिए फरहा खान ने एक नया तरीका निकाला फरहा ने पंखे को फुल स्पीड में चला दिया जिससे पूजा बेदी अपने कपड़ो को संभालने लगी यही सीन फिल्म के गाने में फिल्माया गया है |
5 उदित नारायण साधना सरगम द्वारा गाया गया गाना पहला नशा के लिए उदित नारायण को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायन के लिए तथा जतिन ललित एवं मजरूह सुल्तानपुरी को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार और गीतकार के लिए फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नामित किया गया था |
6 फिल्म के डायरेक्टर मंसूर खान आमीर खान के चचेरे भाई तथा निर्माता नासिर हुसैन आमिर खान के चाचा है आमिर खान की पहली फिल्म क़यामत से क़यामत तक को भी मंसूर खान ने ही डायरेक्ट किया था
जो जीता वो सिकंदर की स्टोरी क़यामत से क़यामत तक के पहले लिखी जा चुकी थी परन्तु नासिर हुसैन पहले क़यामत से क़यामत तक बनाना चाहते थे | ऐसा ही हुआ क़यामत से क़यामत को जबरदस्त मिली |
7 फिल्म जो जीता सिकंदर 8 नॉमिनेशन के साथ 2 अवार्ड जीत कर 1993 के 38 वे फिल्म फेयर समारोह की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनी थी जबकि बेटा और दीवान 5-5 अवार्ड जीतकर भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म की दौड में पीछे रह गई थी |
aamir khan bolywood film jo jeeta wohi sikender बॉलीवुड| फिल्म | जो जीता वही सिकंदर के बारे में जानकारी पसंद आई हो तो |LIKE, SHARE ,FOLLOW करें |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।